छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंसूरजपुर

सूरजपुर : महुली उप स्वास्थ्य केंद्र में लटका ताला 6 महीने से इलाज के लिए मरीज दर-दर भटक रहे हैं

सूरजपुर :  जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर स्थित महुली के उप स्वास्थ्य केंद्र में 6 महीने से ताला बन्द है वहीं 30 से 35 किलो मीटर दूर से मरीज इलाज के लिए आते हैं और बिना इलाज कराएं वापस जाना पड़ता है उप स्वास्थ्य केंद्र खुला ही नहीं रहता जिसके वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही उप स्वास्थ्य केंद्र महुली कि 6 महीना से बंद है।जिले की दूर अंचल एवं वन अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर कि ग्राम महुली उप स्वास्थ्य केंद्र 6 महीनों से बंद है और मरीजों इलाज कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं

उप स्वास्थ्य केंद्र महुली कि 6 महीना से बंद है

वहीं गर्मी शुरू होने से कई प्रकार से उल्टी दस्त गर्मी बुखार की बीमारी उत्पन्न हो रहा है और उनका इलाज नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों ने अपने इलाज कराने के लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सहारा लेने से मजबूर हैं।गौरतलब है कि पिछले बरसात के सीजन में बिहारपुर क्षेत्र में मौसमी बीमारी मलेरिया बुखार से 36 लोगों की मौत हो चुका है लेकिन तो भी प्रशासन द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र को हमेशा बंद रखा जा रहा है वही सबसे ज्यादा मौत कोल्हुआ ग्राम पंचायत में हुआ था इसके पड़ोसी उप स्वास्थ्य केंद्र महुली में हमेशा 6 महीनों से ताला लटका हुआ है और प्रशासन की नजर इस ओर नहीं पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने अपने इलाज कराने के लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सहारा लेने से मजबूर हैं

स्वास्थ्य केंद्र से लगा गांव रसौकी उमझर रामगढ़ कछवारी खोहिर बैजनपाठ दुधवानीया लुल्ह भुण्डा तेलाईपाठ जूडवनीया नवडीया खैरा करटी चोगा भाट कोल्हूआ महुली अन्तिकापुर झरी बोकराटोला सहित लगभग 30 से 25 किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र से 3 गांव की दूरी है जोकि इलाज के लिए महुली उप स्वास्थ्य केंद्र में आते हैं लेकिन उनकी इलाज नहीं हो पाता है क्योंकि महोली उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले 6 महीना से बंद कर दिया गया है जिसके वजह से ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं उनकी इलाज नहीं हो पा रहा है महुली उप स्वास्थ्य केंद्र से यह सभी गांव लगे हुए हैं जो कि एक महुली उप स्वास्थ्य केंद्र ही इन सभी गांव की मौसमी बीमारी जैसे इलाज करने में नजदीक पड़ता है वह भी बंद रहता है।

ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं उनकी इलाज नहीं हो पा रहा है

मुख्यालय 130 से 140 किलोमीटर दूर में है और उन्हें जाना काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है क्योंकि बिहारपुर क्षेत्र में 108 नंबर की गाड़ी भी नहीं है उनकी मजबूरी हैं सिंगरौली जिले के मध्य प्रदेश में इलाज कराने के लिए जो कि नजदीक पड़ता है 30 से 25 किलोमीटर दूर अपना इलाज सिंगरौली के बैढन शक्ति नगर में अपना इलाज करा रहे हैं।

चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में सितंबर अक्टूबर 2017में मौसमी बीमारी मलेरिया बुखार से कई की मौत होने के बाद ग्राम पंचायत महुली में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र कलेक्टर द्वारा तत्काल खुलवाया गया यह भी बताया गया था कि यह हमेशा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इन्हें 6 महीने बाद उप स्वास्थ्य केंद्र के नाम से यहां लिखवाया गया और हमेशा ताला बंद कर दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button