खेलबड़ी खबरें

जकार्ता : 67 पदक जीतकर एशियन गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जकार्ता : भारत ने जकार्ता में हो रहे एशियन गेम्स के 14वें दिन शनिवार को 2 गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाल लिए। इसके साथ ही भारत के मेडलों की संख्या 15 गोल्ड और 23 सिल्वर मेडल समेत 67 हो गई है। टूर्नमेंट में 8वें नंबर पर मौजूद भारत का एशियन गेम्स के इतिहास में अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने 2010 में चीन के ग्वांगझू में हुए एशियन गेम्स में 65 मेडल हासिल कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

शनिवार को 2 गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाल लिए

अपने टॉप परफॉर्मेंस की बराबरी भारत ने शुक्रवार को ही कर ली थी लेकिन शनिवार को बॉक्सर अमित पंघल और फिर ब्रिज में शिवनाथ सरकार एवं प्रणव वर्धन की जोड़ी ने गोल्ड हासिल कर इस आंकड़े को 67 तक पहुंचा दिया। टूर्नमेंट में अब तक 123 गोल्ड मेडल के साथ कुल 273 पदक हासिल कर चीन पहले नंबर पर बना हुआ है। वहीं, जापान 70 गोल्ड मेडल जीतकर 194 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

41347 9196

रिपब्लिक ऑफ कोरिया 44 गोल्ड मेडल जीतकर 164 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है। पदक तालिका में इंडोनेशिया चौथे, ईरान 5वें और चीनी ताइपे छठे स्थान पर है। उज्बेकिस्तान 16 गोल्ड मेडल्स के साथ सातवें स्थान पर है। कुल मेडल्स के मामले में वह 63 पदकों के साथ भारत से 4 मेडल पीछे है।

कोरिया 44 गोल्ड मेडल जीतकर 164 पदकों के साथ तीसरे नंबर

इससे पहले 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचयोन शहर में हुए एशियाई खेलों में 11 गोल्ड के साथ भारत ने 57 पदक जीते थे। पिछली बार भी भारत आठवें स्थान पर था। हालांकि इस बार भारत को पदक मिलने की संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं। आज भारत को एक सिल्वर मिलना पक्का है जबकि एक ब्रॉन्ज मिलने की भी पूरी संभावना है।
https://www.youtube.com/watch?v=4qI3LyXKxm0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button