छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

निलंबित IPS मुकेश गुप्ता का बयान – मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे

रायपुर

फोन टैपिंग मामले में फंसे निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने EOW पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि नोटिस देने के बाद भी उनका बयान नहीं लिया गया।

अभी सिर्फ एक ही बयान दर्ज किया गया है। दूसरा बयान नहीं लिया गया है। उन्होंने EOW से कहा है कि मुझे हाईकोर्ट में और भी केस लगाने है इसलिए आज ही बयान लीजिए।

निलंबित आईपीएस गुप्ता ने कहा कि इसी कार्यालय में रहकर मैने करोड़ो रूपये के ऐसे कई बड़े बड़े मामले पकड़े हैं और कई आरोपी छुटे हैं। मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे है सभी झूठे हैं।

उन्हें ही बचाने के लिए मेरे साथ यह किया जा रहा है। फोन टैपिंग मामले में कहा कि इसके लिए शिकायत की ज़रूरत नही होती। यह मेरा अधिकार है। अभी भी हज़ारों लोगों के फोन टैपिंग हो रहे हैं।

मुझे सीएस, एसीएस के लिखित आदेश मील थे। उन्होंने कहा कि मुझसे एसपी तक बात नहीं कर सकते थे। तो क्या मैं आरक्षक से बात करूंगा।

https://www.youtube.com/watch?v=E5wB74Pro3U

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button