शादी टूटने की खबरों के बीच पति के साथ दिखीं श्वेता
बीते साल खबरें आ रही थीं श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली की शादी में दरार आ गई है। हालांकि कहानी में अब ट्विस्ट आ गया है, हाल ही में इस कपल को दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा गया। श्वेता ने इस पार्टी की फोटो शेयर की हैं, इसमें न सिर्फ अभिनव और पलक बल्कि टीवी के पॉप्युलर सिलेब्स जैसे करनवीर बोहर, गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी और श्रृष्टि रोडे भी दिखाई दे रही हैं।
फोटो के साथ श्वेता ने लिखा भी है, आखिर में अगर कुछ याद रहता है तो वह है फन…!!
कुछ दिन पहले अभिनव कोहली ने भी अपने साथ श्वेता की एक फोटो शेयर की थी। दोनों फोटो में काफी खुश दिखाई दे रहे थे।
बीते साल जब उनकी शादी में प्रॉबलम्स की खबरें आई थीं तो उनके एक साथी कपल ने खुलासा किया था, दोनों के बीच श्वेता की सफलता और अभिनव के करियर को लेकर काफी मतभेद हो रहे हैं।
लेकिन अभिनव टीवी शो इश्क में मरजावां से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, वहीं श्वेता अपने बच्चे रेयांश की देखभाल में बिजी हैं। लंबे वक्त के बाद उनकी ये ताजा फोटो देखकर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच पैचअप हो गया है।
श्वेता और अभिनव की शादी तीन साल की कोर्टशिप के बाद 13 जुलाई 2013 को हुई थी। इससे पहले श्वेता की शादी राजा चौधरी से हुई थी।