Kawardhaछत्तीसगढ़

कवर्धा : युवा वर्ग कृषि के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है-विधायक साहू

 कवर्धा  :  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम द्वारा जिले के शहरी व ग्रामीण शिक्षित एवं अध्ययनरत युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के उपलब्ध अवसरों तथा कैरियर निर्माण संबंधी सार्थक मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कैरियर मेला का आयोजन वीर सावरकर भवन कवर्धा में किया गया। इस अवसर पर कवर्धा विधायक अशोक साहू, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, नगरपालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्ष श्रीमती ज्येाति चन्द्राकर, जिला कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़, पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। कवर्धा विधायक अशोक साहू ने कहा कि युवाओं के कैरियर निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है और इस प्रकार के कैरियर मेले का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं के कैरियर निर्माण के लिए किन-किन क्षेत्रों में संभावनाएं है, उसके लिए उनकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जहां शासन द्वारा युवाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि जीवन के उद्देश्यों एवं जीवकोपार्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कौशल विकास एक सबसे अच्छा माध्यम है और इस तरह के कौशल विकास की व्यवस्था शासन के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा किया गया है, जहां युवा अपनी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण हासिल कर सकते है।
विधायक साहू ने कहा कि कृषि हमारे देश और राज्य की प्रमुख अर्थव्यवस्था है और इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। युवा वर्ग कृषि के क्षेत्र में अपने कैरियर बना सकते है। यहां जिले में विशेष रूप से उद्यानिकी के क्षेत्र में जिसमें केले, पपीते एवं अन्य प्रकार के कृषि पदार्थो का उत्पादन शामिल है, को अपनाकर अपना कैरियर संवार सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि युवा वर्ग सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य का चयन कर आगे बढऩे का प्रयास करें। लक्ष्य हासिल करते समय यदि असफलता प्राप्त होती है, ऐसी परिििस्थ्त में निराश होने की आवश्यकता नहीं है, उससे सबक लेकर एकाग्रचित एवं दृढ़ निश्चय होकर अपने लक्ष्य हासिल करने का प्रयत्न करें।
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू इस अवसर पर कहा कि युवा वर्ग अपने भविष्य एवं कैरियर का निर्माण किस तरह करें, इसके लिए इस प्रकार का आयोजन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया एवं मेक इन छत्तीसगढ़ के जरिए इस प्रकार के प्रयास हो रहे है। युवा वर्ग अपने अंदर छिपी प्रतिभा और कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए लक्ष्य हासिल करने का प्रयत्न करें। इसके लिए जिस प्रकार की मार्गदर्शन की आवश्यकता है उसके लिए शासन द्वारा व्यवस्थाएं भी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने रूचि के अनुसार लक्ष्य का चयन कर उसके लिए प्रयत्नशील होवे। जिला पंचायत के अध्यक्ष संतोष पटेल ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को आगे बढऩे के लिए शासन प्रशासन द्वारा अनेक प्रयास किये गये है और उसके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी गई है। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उनके पर्याप्त मार्गदर्शन की व्यवस्था है।
जिला कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने कहा कि युवाओं में विद्यमान प्रतिभा एवं ऊर्जा को मोटिवेट करने एवं मार्गदर्शन के लिए इस प्रकार के कैरियर मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में युवाओं का योगदान अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए जरूरी है कि वे पूर्ण प्रशिक्षित होकर अपने कैरियर का चयन कर देश के उत्थान में अपनी भूमिका निभायें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विगत कुछ महीनों से जिले के युवाओं को पुलिस में भर्ती होने हेतु तैयारी कराने के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं में इन्हें सम्मिलित होने के लिए भी तैयार किया जा रहा है। बैगा बच्चों के लिए पीईटी, पीएमटी की भी तैयारी कराई जा रही है। इसके अलावा नवोदय विद्यालय में बच्चों के चयन हो सके, इसके लिए भी व्यवस्था की गई है और उन्हें तैयार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अनेक कदम उठायें गये है। संसाधनों की कमी नहीं है। बच्चों को अपनी विचारधारा में बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने बस्तर जैसे क्षेत्र के बच्चों का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वहां के बच्चों को कैरियर एवं विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी गई और उनका उन्नयन किया गया, तो उनकी कैरियर से संबंधित महत्वाकांक्षा बढ़ी और वे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने के लिए प्रयत्नशील हुए। उन्होंने कहा कि और भी जो सुविधाएं हो सकती है उनकी व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने छात्रों का आव्हान किया कि वे यहां मिलने वाले मार्गदर्शन को आत्मसात करें। जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार ने कहा कि इस कैरियर मेले का आयोजन बच्चों के आगे के कैरियर चयन और उस दिशा में किस तरह से प्रयास किये जायें, कि सफलता हासिल हो सकें, इसके लिए आयोजन किया गया है। 10वीं एवं 12वीं के बाद आगे क्या करना है, किस प्रकार कैरियर का चुनाव करना है तथा किसी क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, इसके लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
वीर सावरकर भवन में आयोजित कैरियर मेला में अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ के तहत बी.पी. चक्रधर, सचिव, व्यावसायिक परीक्षा मंडल, नया रायपुर, व्ही.एम.पटवा उपसंचालक, कर्मचारी चयन आयोग रायपुर,  चिन्मय चौधरी सहायक संचालक, संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण नया रायपुर,  डॉ. श्रीमती शशिकला अतुलकर रोजगार अधिकारी रायपुर, एस.चन्द्रा, जे.सी.ओ. एयरमेन सेलेक्शन सेंटर भोपाल (म.प्र.), डॉ. संतोष राय प्रोफेशनल स्टडी सर्कल भिलाई, प्रशांत तिवारी प्रयास स्टडी सर्कल भिलाई, सिद्धार्थ मेहता कैरियर लॉचर भिलाई ने उपस्थित होकर कैरियर के विभिन्न टीप्स दिये और उनका विशेष मार्गदर्शन किया। उन्होंने बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए अपने अंदर छिपी प्रतिभा को उभारने और ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील होने एवं एकाग्रचित होकर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन आदित्य श्रीवास्तव ने किया। जिला रोजगार अधिकारी जयप्रकाश कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले के छात्र एवं युवागण उपस्थित थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button