
चेन्नई ने मैच में काफी जल्दी अपने डोह विकेट्स गवा दिए तब ,दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुरेश रैना ने शानदार अर्द्धशतक लगाकर 699 दिनों बाद आईपीएल में वापसी की। पिछले आईपीएल में भी रैना नजर नहीं आए थे लेकिन इस सीज़न का अपना पहला ही मैच खेल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने बता दिया के वह आईपीएल के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ों में से क्यों हैं ।
हालांकि, रैना जिस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए उसे देखकर सीएसके के फैंस और खुद रैना काफी निराश दिखे। हुआ ये की , आवेश खान के 16वें ओवर में जडेजा ने रैना को दो रन के लिए भागने के लिए कहा लेकिन जब जडेजा दूसरे रन के लिए भाग रहे थे तो उनके रास्ते में आवेश खान आ गए और उन्होंने दूसरा रन लेने से मन कर दिया पर जब तब रैना काफी दूर आ चुके थे।
जब तक जडेजा रैना को दूसरे रन के लिए मना करते रैना आधी पिच पर आ चुके थे और वापस लौटने का कोई मौका नहींं था । जिस खतरनाक अंदाज़ में रैना बल्लेबाज़ी कर रहे थे उसे देखने के बाद जडेजा अपने विकेट का बलिदान भी दे सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया और रैना को अपना विकेट गंवाना पड़ा।
कई फेन्स के अनुसार ये जडेजा का स्वार्थ था जो उन्होंने टीम से पहले अपने विकेट को बचाना जरूरी समझा । हालांकि, रैना की बात करें तो उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 36 गेंदों में 4 छक्कों और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
यहाँ देखें वीडियो