
रायपुर : उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा इंदिरा गांधी वार्ड कालीमाता वार्ड वीरांगना अवंती बाई वार्ड में घर घर जाकर किया जनसंपर्क लिया बुजुर्गों से आशीर्वाद माताओं बहनों युवाओं से समर्थन का किया आग्रह।इंदिरा गांधी वार्ड, लोधीपारा, नहरपारा, केलकर पारा, स्टेशन रोड, सत्कार होटल गली के सघन जनसंपर्क के दौरान सभी समाज के लोगों ने स्नेह और आशीर्वाद देते हुए जीत के प्रति आश्वस्त किया और कहा कि 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को नजदीक से देखा है जन विरोधी सरकार को बदलने समर्थन अवश्य देंगे। जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रमोद दुबे, रंजन श्रीवास्तव, सुरेश चन्नावार, शरद शुक्ला, अरुण जंघेल, अमित यदु, संजीव शुक्ला, इंद्रजीत छाबड़ा, राजेश खन्ना, राजेन्द्र जंघेल, प्रभु गंगवानी, अधीन जंघेल, राहुल मेढ़े, राहुल श्रीवास्तव, राहुल जंघेल, भावेश जंघेल, वार्ड अध्यक्ष मोहसिन खान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : छत्तीसगढ़ को मनरेगा मजदूरों के लिए 190 करोड़ का आवंटन मिला
काली माता वार्ड, खपराभट्टी, तरुण नगर, कुष्ट बस्ती, गांधीनगर, राजा बाड़ा, मठपारा में रायपुर उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा जी ने सघन जनसम्पर्क किया, इस दौरान प्रमुख रूप से संजय पाठक, महेन्द्र छाबड़ा,अमितेष भारद्वाज, सुशांत डे, हरीश जग्गी, सत्तू सिंग, सुरेन्द्र, विमल वर्मा, दुर्गा, सरस्वती, सितारा, लता, दिपक,आदी बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : राज बब्बर बोले बंदूक से नक्सली क्रांति नहीं दबाई जा सकती
वीरांगना अवंती बाई वार्ड, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के अंतर्गत तरुणनगर, प्रेम नगर, छोटा पारा, आरवीएच कॉलोनी, स्कूल पारा, शिवनगर में सघन जनसम्पर्क किया,इस दौरान वार्ड पार्षद राधेश्याम विभार,जीतू मसीह, सूरज नायक, अजय जोशी, निरंजन यादव, युवराज छतरी, राकेश पांडे, गोपाल दुर्गे, लोकनाथ, रितेश थापा, लोकेश हरपाल मधुकर सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।