देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
नईदिल्ली : इसरो ने लॉन्च किया नेविगेशन सैटेलाइट आईआरएनएसएस-1आई

नर्ठदिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को अपना नेविगेशन सैटेलाइट (आईआरएनएसएस-1आई) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. सैटेलाइट को पीएसएलवी-सी41 रॉकेट के जरिये आंध्र के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह गुरुवार सुबह 4.04 बजे लॉन्च किया गया. कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6ए की नाकामी के बाद इसरो ने ये सैटेलाइट की लॉन्चिंग की है. आईआरएनएसएस-1आई मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत स्वदेशी तकनीक से निर्मित नेविगेशन सैटेलाइट है.
आईआरएनएसएस-1आई आईआरएनएसएस-1 सीरीज के आईआरएनएसएस-1एच सैटेलाइट की जगह लेगा. इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग पिछले साल 31 अगस्त को फेल रही थी. ये सैटेलाइट भारतीय नेविगेशन मैप सिस्टम की ताकत बढ़ाएगा.
ये भी खबरें पढ़ें
नाविक के तहत भारत ने 8 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं. इसमें आईआरएनएसएस-1एच को छोडक़र बाकी सभी सफल रहे. इस सैटेलाइट की मदद से नक्शा बनाने, समय के सटीक आंकलन, नेविगेशन और समुद्री नेविगेशन में मदद मिलेगी.
श्रीनगर : पुलवामा पुलिस स्टेशन पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर पुलिस स्टेशन को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया. आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक कश्मीर के पुलवामा में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. आतंकी आए दिन पुलिस स्टेशन को अपना निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को भी आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस स्टेशन को अपना निशाना बनाया और ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई. पुलिसकर्मी को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेजकर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है.