कोरोना संक्रमण: भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, मामले और मौतें बढ़ रही हैं, पर डर फिर भी कम हो रहा है ?

नईदिल्ली, भारत में लगातार तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । देश में हर दिन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन बावजूद इसके लोगों में इसको लेकर डर कम हो रहा है, और डर का कम होना आने वाले वक्त में बेहद खौफनाक रूप ले सकता है. देश का सबसे अधिक महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस से प्रभावित है। यहां पर 24 घंटे में 7000 से अधिक कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है।
बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 200064 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें 83295 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 108082 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि, राज्य में 8671 लोगों की मौत हो चुकी है।
covid19india.org के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 7,074 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के मामले 2 लाख के पार चले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 295 मरीजों की मौत बाद मृतकों का आंकड़ा 8,671 हो गया है। वहीं 3,395 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
बता दें कि भारत में कोविड-19 के अब तक 6,73,904 मामला सामने आ चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब तक 4,09,062 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव मामले 2,45,497 पहुंच गए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 19,279 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में अब तक 24,018 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 14,743 ठीक हो चुके हैं और 610 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते बुधवार तक कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा साढ़े 6 लाख तक पहुंच गया था।