कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने पहलवान योगेश्वर दत्त पर की भद्दी टिप्पणी बोलीं ‘अबे अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है’

नईदिल्ली, (Realtimes), भारत देश की राजनीति में कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें विवादों में रहना बेहद पंसद है, विवाद उन्हें पसंद इसलिए भी आते हैं, क्योंकि इससे उन्हें जल्द ही सुर्खियां मिल जाती हैं. ऐसी ही एक और नेता हैं अलका लांबा, दिल्ली में चुनाव से पहले वे एक लाइव शो में नारी सम्मान को लेकर बड़ी-बड़ी ढिंगे हांकती दिख रही थीं. लेकिन अब उन्होने खुद, कुछ इस तरह की टिप्पणी की है. जिससे पर शायद उन्हें बाद में अफसोस भी हो.
चलिए हम आपको पहले पूरा मामला समझा देते हैं कि ये पूरा मामला शुरू कहां से हुआ, दरअसल कांग्रेस की टिकट पर दिल्ली के चांदनी चौक से चुनाव हारी अलका लांबा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. ये पुरानी फोटो पीएम मोदी की थी. जिसमें वे आरएएस की पोशाक में दिख रहे थे. खैर फोटो से किसी को कोई बैर नहीं था, बैर शुरू हुआ उस कैप्शन से जो उन्होने इस फोटो के साथ लिखा था.
अलका लांबा ने लिखा
“#संघ का राजनीती से कोई लेना-देना नहीं, पर सच्चाई यह है कि #भाजपा के सारे नेता संघ की ही नाजायज़ पैदाइश हैं.”
#संघ का राजनीती से कोई लेना-देना नहीं,
पर सच्चाई यह है कि #भाजपा के सारे नेता संघ की ही नाजायज़ पैदाइश हैं. https://t.co/PoHhVn7Lhi— Alka Lamba – अल्का लाम्बा 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) April 5, 2020
ये खबर भी पढ़ें – कोराना से लड़ने ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ गाना देखकर भावुक हो जाएंगे आप भी
अब अलका लांबा ने ऐसा लिखा, उसके बाद उनके इस ट्वीटर पर लोगों ने उन्हें भला बुरा कहना शुरू कर दिया, अलका लांबा सबके ये कमेंट खामोशी से पढ़ भी रहीं थीं, लेकिन उन्हें गुस्सा कब आया. गुस्सा अलका लांबा को तब आ गया, जब इस फोटो पर, भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके योगेश्वर दत्त का कमेंट आया
योगेश्वर दत्त ने लिखा
नाजायज़ पैदाइश कौन है इसका पता तो आप की बातों से लग रहा है @LambaAlka
“आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया।जिस इंसान की फ़ोटो पे आप ने लिखा है । उस इंसान के लिए देश वासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा।पुरा देश साथ में खड़ा है । बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर।”
नाजायज़ पैदाइश कौन है इसका पता तो आप की बातों से लग रहा है @LambaAlka आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया।जिस इंसान की फ़ोटो पे आप ने लिखा है । उस इंसान के लिए देश वासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा।पुरा देश साथ में खड़ा है । बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर। https://t.co/5e5C2tIPYo
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 6, 2020
जो किसी की बात को चुपचाप सुन जाए वो अलका लांबा ही कैसी, सो योगेश्वर दत्त का ये कमेंट पर पढ़कर वो भी आग बबूली हो गईं. लेकिन इसके बाद जिन शब्दों का उन्होने चयन किया वो उनके ही पिछले दावों को खारिज करते हैं. जिसमें वे महिलाओं के सम्मान की बात करती दिखाई देती रही हैं.
योगेश्वर के जवाब पर अलका लांबा लिखती हैं –
खैर ट्वीटर पर इसके बाद भी तू-तू, मैं-मैं चलती रही कई फर्जी और कई सभ्य लोग इस बहस में कूदे, लेकिन लगता है कि विपक्ष के पास मुद्दों की कमी है, या फिर जनता उनकी बातों पर भरोसा नहीं कर रही हैं, लिहाजा उन्हें इस तरह के हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं.