महासमुंद : बसना ब्लॉक में तीन अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में दो की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि, पांच गंभीर रूप से घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार प्रात: 10 बजे बावनकेरा से बसना आ रहा छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रायपुर रिफर कर दिया गया है। दूसरी घटना में बुधवार को ही शाम को बिजराभाठा-तरेकेला के मध्य काम कर घर लौट रहे राजमिस्त्री को ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पुत्र एवं पिता को ठोकर मार दी जिससे चालक पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि, मोटर साइकल चालक गंभीर रूप से घायल होकर रात के अंधेरे में वहीं तड़पता रहा। सूचना मिलने पर भंवरपुर पुलिस चौकी प्रभारी वहां पहुंचे गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजा। आज पुन: तीसरी घटना एनएच 53 में दानी कृषि फर्म के पास की है। यहां पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने सरायपाली से बसना की ओर मोटर साइकिल से आ रहे युवक को ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
Please comment