
बीजापुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रविवार को बीजापुर के दौरे पर थे, उन्होने यहां मंच से लोगों को संबोधित करते हुए, कांग्रेस सरकार की योजना के बारे में भी आम लोगों को बताया । इसके साथ ही सीएम ने खास तौर पर अपनी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना का जिक्र किया । सीएम ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने 2 रुपए किलो गोबर बेचकर मोटर साइकिल तक खरीदी है । मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि इस योजना का लाभ उठाये ।