मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
इंदौर में बढ़ेगा लॉकडाउन! एक से दो सप्ताह तक बढ़ेगा लॉकडाउन ?

इंदौर में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। यह संकेत मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार रात दे दिए। उन्होंने कहा कि इंदौर में संक्रमण स्थिर हुआ है, लेकिन चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू पर सहमति बनी है। इसमें जनता को परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुए यह फैसला शनिवार को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इंदौर में एक से दाे सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता हैं। शुक्रवार को जिला प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों की बैठक में तय किया गया कि शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें – एक दिन में 2.33 लाख कोरोना मरीज मिले, 1338 की मौत हुई और 1.22 लाख लोग ठीक हुए