कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, 24 घंटों में आए 37 हजार से ज्यादा मामले

नईदिल्ली, देश अब कोरोना संक्रमण की घातक स्टेज पर पहुंच चुका है, जहां से हर दिन अब मामले बढ़ रहे हैं, अब देश में पिछले तीन दिन में ही एक लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमण के केस मिल चुके हैं, वहीं कुल मामले भी करीब 11 लाख हो चुके हैं. 5 लाख केसों को सामने आने में महज 20 दिन से भी कम का वक्त लगा है ।
देश में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है । अब कोरोना वायरस ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है जो बेहद बुरा संकेत है । दुनिया में भारत कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. पिछले 24 घंटों के भीतर ही देश में 37407 नए कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं ।
गांव-कस्बो तक पहुंचा वायरस
अब कोरोना वायरस गांवों कस्बों में फैल रहा है, जिसके चलते हालात को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया है. हालांकि दिल्ली में इसे कंट्रोल कर लिया गया , लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा मध्य प्रदेश के दूरवर्ती इलाकों का क्या होगा? डॉ. मोंगा ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस ऐसी बीमारी है, जो काफी तेजी से फैल रही है. इससे निपटने के लिए राज्य सरकारों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए केंद्र सरकार से मदद लेनी चाहिए.