मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
भोपाल में पहली बार 112 संक्रमितों का अंतिम संस्कार

भोपाल में गुरुवार को 112 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा में 72, सुभाष नगर में 30 दाह संस्कार हुए और झदा कब्रिस्तान में 10 शवों को दफन किया गया। इस सुलगती तस्वीर में गिनने जाएंगे तो एक साथ 40 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की चिताएं जलती नजर आएंगी। श्मशानों में हालात ऐसे कि अब जगह कम पड़ गई है। लकड़ियां खत्म होने को हैं। लकड़ियां जमाते दाह संस्कार करने वालों के हाथों में छाले पड़ चुके हैं और शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें – नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, नफरत शुरू हो जाती है- Rahul Gandhi