बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
FIR दर्ज ,Salman Khan के भाइयों ने झूठ बोलकर तोड़ा कोरोना नियम, जानिये क्यों?

Salman Khan के भाइयों, अरबाज खान, सुहैन खान और सुहैन खान के बेटे निर्मान खान के खिलाफ मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि इन तीनों ने झूठ बोलकर कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। इसीलिए पेंडिमिक एक्ट के तहत यह केस दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि Salman Khan के दोनों भाई 25 दिसंबर को दुबई से मुंबई लौटे थे।
नियमानुसार, विदेश से लौटने वालों को होटल में क्वारंटाइन किया जाता है, लेकिन तीनों ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों से यह झूठ कहा कि उनके लिए होटल ताज में बुकिंग है और वे एयरपोर्ट से होटल ही जा रहे हैं। इस तरह वे झूठ बोलकर होटल के बजाए अपने घर चल गए। बीएमसी के अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली तो तीन के खिलाफ केस दर्ज किया और उन्होंने होटल ताज में क्वारंटाइन किया गया है।