एक्टर सोनू सूद ने अब ब्लड कैंसर के मरीजों की मदद के लिए आगे आए, फैंस से स्टेम सेल डोनेट करने की अपील की

एक्टर सोनू सूद अब एक और नेक काम करने जा रहे हैं। वे अब ब्लड स्टेम सेल रजिस्ट्रेशन और डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए DKMS-BMST फाउंडेशन इंडिया से जुड़े हैं। DKMS-BMST एक NGO है, जो ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया जैसे कई ब्लड डिसऑर्डर के मरीजों की मदद करने के लिए काम करता है।
अब सोनू सूद ने इस NGO के साथ जुड़कर एक पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत सोनू देश भर में 10 हजार ब्लड स्टेम सेल डोनर जोड़ेंगे। सोनू से पहले विद्या बालन और राहुल द्रविड़ भी इस पहल का हिस्सा बन चुके हैं। सोनू ने एक वीडियो शेयर कर ब्लड स्टेम सेल रजिस्ट्रेशन और डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की है।
सोनू ने कहा, “हमारी लाइफ में फैमिली सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। मैं अपनी फैमिली की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता हूं। मैं देश के सभी लोगों से अपील करता हूं की हमारी पहल से जुड़कर देश में ब्लड कैंसर और कई ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए आगे आएं और ब्लड स्टेम सेल डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं।”