देश
आज कोलकाता में PM Modi सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर डाक टिकट-सिक्का जारी करेंगे, मंच पर ममता भी होंगी

पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानचुनाव हैं, इसलिए राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है। भाजपा बंगाल में सत्ता में आने के लिए कमर कसे हुए है। आज सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कोलकाता पहुंच रहे हैं। केंद्र सरकार ने सुभाष जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। मोदी कोलकाता में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। नेताजी की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। बड़ी बात ये कि मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी होंगी।