बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
‘डेटिंग इन द डार्क’ की शूटिंग शुरू करने उत्साहित हूं: नोरा फतेही

डेटिंग रियलिटी शो ‘डेटिंग इन द डार्क’ की मेजबानी कर रहीं अभिनेत्री नोरा फतेही ने कहा कि वह हमेशा से अपने खुद के शो का हिस्सा बनना चाहती थीं।नोरा ने कहा, ‘‘मैं ‘डेटिंग इन द डार्क’ की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि मैं हमेशा से अपने खुद के शो का चेहरा बनना चाहता थी और एमटीवी युवा दर्शकों तक पहुंचने का एक आदर्श मंच है।
यह शो बेहद दिलचस्प और अनोखा होगा और मुझे यकीन है कि दर्शक इसका आनंद लेंगे
‘डेटिंग इन द डार्क’ में तीन सिंगल पुरुषों और महिलाओं को मिलने का मौका मिलेगा, जिससे वे एक दूसरे को जान सकें, लेकिन इसमें ट्विस्ट यह है कि प्रतियोगी बिना एक-दूसरे को देखे बिना बातचीत करेंगे क्योंकि डेटिंग अंधेरे कमरे में होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी शो के चेहरे और मेजबान के रूप में यह मेरा पहला शो है। मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।’’