बॉलीवुड

24 जनवरी को वरुण-नताशा अलीबाग के ‘द मेंशन हाउस’ में करेंगे शादी, कई स्टार्स शादी में होंगे शामिल

एक्टर वरुण धवन 24 जनवरी को गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि वरुण के अंकल अनिल धवन ने दैनिक भास्कर से पहले ही कर दी थी। उनकी शादी की तैयारियां कुछ दिनों से अलीबाग के शानदार रिजॉर्ट ‘द मैन्शन हाउस’ में जोर-शोर से चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल, गार्डन एरिया, 25 कमरे और अन्य कई लक्जरी और आधुनिक सुविधाएं हैं।

vvvvvsss 1611299358

वरुण धवन और नताशा दलाल अपनी फैमिली के साथ शुक्रवार को मुंबई से अलीबाग के लिए रवाना भी हो चुके हैं। जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा रिजॉर्ट और नताशा के लहंगे की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं। वायरल फोटो में ‘द मैन्शन हाउस’ में चल रही तैयारियों को देखा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button