सज्जन वर्मा- किस मामा की गिनती में हो शिवराज, शकुनी या कंस

पूर्व मंत्री और विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा किया है। वर्मा ने कहा है कि शिवराजजी को जवाब देना चाहिए कि वे किस मामा की गिनती में है शकुनी या कंस? बाल दिवस के दिन इंदौर में छठी कक्षा की बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुराचार के मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। छठी कक्षा की बच्ची के साथ ड्रग्स देकर बलात्कार करने के मामले का खुलासा किया था। घटना 14 नवंबर को घटित हुई थी।
सज्जन वर्मा ने कहा कि जिस दिन बाल दिवस होता है उस दिन बच्चों के साथ ऐसी हैवानियत होती है। शिवराजजी खुद को मामा कहलाने का ढोंग करते हैं। शेल्टर होम में एक पीड़ित बच्ची के पास नींद की गोलियां भेज दी जाती है और उसकी मौत हो जाती है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुखिया के नाते शिवराजजी को जवाब देना चाहिए कि भोपाल के बाल संरक्षण गृह में बच्चियों को प्रताड़ित किया जाता है। उनकी बचाने की गुहार नहीं सुनी जाती। शिवराज कितने निर्भया कांड कराओगे। बड़ी-बड़ी बाते करना बंद कर अबोध बच्चियों को सुरक्षा देना चाहिए।