Kawardhaछत्तीसगढ़

कवर्धा कवर्धा बनेगा भाजपा का गढ़ – सौदान सिंह

 कवर्धा :  भाजपा राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह ने सोमवार को भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में कवर्धा को भाजपा का गढ़ बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए उनसे विभिन्न विशयों पर सुझाव मॉंगे । सिंह ने मिषन 65 प्लस को लेकर कार्यकर्ताओं को अपने बूथों को लक्ष्य बनाकर कार्य करने जोर दिया। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद अभिषेक सिंह, जिला संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव, संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा विधायक अषोक साहू, प्रदेश महामंत्री संतोश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष रामकुमार भट्ट सहित जिले के पदाधिकारियों और प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
भाजपा जिला पदाधिकारियों की रात 7 बजे तक चली इस बैठक में राश्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह ने प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने और मिषन 65 को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अभी से काम में जुट जाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले छ: माह सभी कार्यकर्ता सब कुछ भूलकर केवल संगठन के लिए काम करें । बूथों में अपनी प्रभाव बढ़ाये और छत्तीसगढ़ में भाजपा की चौथी बार सरकार बनाने में योगदान दें।
राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सिंह ने कहा कि 2002 से पहले मैं कवर्धा आया था, पूरे क्षेत्र में मैने बूथ और षक्तिकेन्द्रों तक गया था लेकिन आज के कवर्धा में विकास इतना अधिक हुआ है कि आज पहचान पाना मुष्किल है। 14 वर्ष पहले गॉंव, शहर और जिले की स्थिति क्या थी और अब क्या है। यह मुझे बताने की आवश्यकता नही है, आप स्वयं ही परिवर्तन देख सकते है। सरकार की दिशा तय करती है कि  राज्य में उन्नति और खुशहाली कैसे आएॅंगी। सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 56 सालों में लोगों को कुछ दिया ही नही लेकिन भाजपा के डॉ. रमन सिंह की सरकार ने चौदह वर्षो में सभी वर्गो की चिंता की है, उनके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़, बिजली, पेयजल और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएॅं लागू की है । उन्होने कहा कि एक साल की चिंता करनी है तो धान की, तीन साल की तो गन्ने की और पीढिय़ो की चिंता करनी है तो शिक्षा की। डॉ. रमन सिंह की सरकार ने पीढिय़ों की जरूरतों को आधार मानकर छत्तीसगढ़ के जनता को स्वाभिमान से जीना सिखाया है । 14 साल पहले छत्तीसगढ़ और आज के छत्तीसगढ़ में परिवर्तन हुआ है, आज पूरे प्रदेष में विकास दिखता है । कांग्रेस के 56 सालों में पिछड़ापन और अषिक्षा थी हमारी सरकार ने इन चौदह वर्शों में 13852 प्राथमिक स्कूल से 37810 और मिडिल स्कूल 5642 से 16692 तक बढ़ाई है । आज हर दूसरे गॉंव में मीडिल की स्कूल है । इसी तरह षिक्षा के क्षेत्र में जहॉं  908 हाईस्कूल से 2609, हायर सेकेण्डरी 680 से बढ़ाकर 3715 की है । यह बढ़ोतरी बताती है कि सरकार की सोच और दिषा तय करती है कि राज्य को किस दिशा में ले जानी है । देश में 65 सालों तक राज करने वाली कांग्रेस ने कभी यह नही सोचा था कि गरीब और किसानों की तकलीफें कैसे कम करें । 14 साल पहले जहॉं राज्य में प्रषासनिक कार्यो को लेकर लोगों को सैकड़ो किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था । लोगों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर लंबी दूरी पर स्थित तहसील और जिला मुख्यालय में जाना पड़ता था । लेकिन हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगो की इस तकलीफों को दूर करने के लिए थोड़ी थोड़ी दूरी में तहसीलें बनाई । जहॉं 20 साल पहले छत्तीसगढ़ में केवल 5-6 जिलें होती थी । हमारी अविभाजित मध्यप्रदेश में पटवा सरकार बनने पर 16 जिला बनाया वहीं डॉ. रमन सिंह की सरकार ने आज राज्य में 27 जिलों और 98 से बढ़ाकर 150 तहसीलें बनाई है । राज्य सरकार की सोच और संवेदना का परिणाम है। राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को राजनैतिक सक्रियता से कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोडऩे की बात कही ।
सांसद अभिषेक सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम उन सभी सं्रकल्पों के साथ बूथ स्तर पर काम करेंगे जिससे हमें पुन: कामयाबी मिलें । बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, जिलापंचायत अध्यक्ष संतोश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी, जिलामहामंत्री गोपाल साहू, उपाध्यक्ष विदेशीराम धुर्वे, नितेश अग्रवाल, राकेश शर्मा, परेटन वर्मा, जिला मंत्री दुर्गेश ठाकुर, दिनेश चंद्रवंशी सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button