कैपिलटल होम्स फेज – 2 में लगातार छठवें दिन भी रही भव्य रास गरबा की धूम, इंडो वेस्टर्न गरबा करती महिलाओं ने लूट ली महफिल

रायपुर, कैपिटल होम्स फेस – 2 में मातारानी की आराधना और गरबा की धूम पूरे इलाके में मच रही है । लगातार छठवें दिन भी यहां मांतारानी की आरती के बाद भजनों का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और भक्ति में लीन महिलाएं माता के दरबार में ढोलक की थाप पर झूमती नजर आईं ।
वहीं लगातार छठवें दिन भी मातारानी के भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, छठवें दिन भंडारे के आयोजक रवि वर्मा, मेघान्द शुक्ला, जलेस राजपूत और सीबी साहू रहे, जिसमें सिर्फ कैपिटल होम्स फेज टू के ही रहवासियों ने ही नहीं, बल्कि मातारानी के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले सभी भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
वहीं इसके बाद जब रास गरबा शुरू हुआ तो मैदान का नजारा देखने लायक था, जीन्स के साथ लॉन्ग कुर्ती और कोटि, जैकेट डालकर इंडो वेस्टर्न लुक में नजर आ रही महिलाओं को गरबा खेलते देखना अपने आप में बेहद खास नजर आ रहा था ।