छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
एसबीआई भनपुरी ब्रांच के उपप्रबंधक राजीव गुप्ता सेवानिवृत्त,स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई

रायपुर। एसबीआई भनपुरी रायपुर शाखा के उपप्रबंधक राजीव गुप्ता 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए। शाखा की ओर से उन्हें स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान विजय येचुरी ,गोपाल कृष्ण ,अतुल करकरे ,एस हरी ,शकील साजिद ,गिरीश मालवे ,शशांक भोगल सहित सभी स्टाफ मौजूद थे।