मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
पत्नी ने कोर्ट जाकर मांगा पति से मर्दानगी का सबूत, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहा था पति
पत्नी की अर्जी के बाद पति ने दिया अपनी मर्दानगी का सबूत

भोपाल: कोरोना काल में शादी के बंधन में बंधे एक युवक ने पत्नी से ही ‘सामाजिक दूरी’ क्या बनाई उसे अपने पत्नी को मर्दानगी का सबूत देना पड़ गया । दरअसल पति की सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से पत्नी फैमिली कोर्ट पहुंच गई और तलाक की मांग करने लगी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पत्नी ने अपना शक जाहिर किया। इसके बाद पति को अपनी मर्दानगी का सबूत देना पड़ा, पति ने अपना मेडिकल टेस्ट कराया और उसका सर्टिफिकेट कोर्ट में जमा करा दिया। जिसके बाद पूरा मामला शांत हुआ।