रामभक्ति की राह आसान: राजनांदगांव से अयोध्या-काशी के लिए रवाना हुई भारत गौरव ट्रेन, 850 श्रद्धालुओं ने शुरू की निःशुल्क तीर्थयात्रा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की रामलला दर्शन योजना के तहत राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन ने आस्था की यात्रा शुरू की। इस विशेष ट्रेन में सवार 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन के साथ-साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी करेंगे।
सरकार की ओर से यात्रियों को आने-जाने, ठहरने, भोजन और चिकित्सा जैसी सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इस दौरान श्रद्धालुओं का फूलमालाओं से स्वागत किया गया और सफल तीर्थयात्रा की शुभकामनाएं दी गईं।
दुर्ग स्टेशन पहुंचने पर भी यात्रियों का उत्साहपूर्ण स्वागत हुआ। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और टूरिज्म बोर्ड व आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यात्रा में शामिल बुजुर्ग रामू साहू ने इसे जीवन का बड़ा सौभाग्य बताया, वहीं युवा तीर्थयात्री राधा वर्मा ने कहा कि इस योजना ने सामान्य परिवारों के लिए भी तीर्थदर्शन का सपना साकार कर दिया। रामलला दर्शन योजना को धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जो श्रद्धालुओं को सुगम और सम्मानजनक तीर्थयात्रा का अवसर दे रही है।




