छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

भिलाई : पीएम मोदी ने किया बीएसपी विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण

भिलाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को भिलाई स्टील प्लांट के विस्तारीकरण योजना का लोकार्पण किया। गौरतलब है, कि भिलाई स्टील प्लांट की शुरुआत में 1 मिलियन टन का वार्षिक उत्पादन होता था। विस्तारीकरण के बाद उत्पादन 7 मिलियन टन हो जाएगा। वर्तमान में स्टील उत्पादन 4 मिलियन टन होता है। लोकार्पण अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह समेत प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यगण उपस्थित थे।

आयोजन के पूर्व इस्पात नगरी में उनका स्वागत मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, उच्चशिक्षा एवं राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांण्डेय, आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री अजय चंद्राकर, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सांवला राम डाहरे, महापौर दुर्ग चंद्रिका चन्द्राकर, जिलाधीश उमेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने किया।पीएम ने सुरक्षा घेरा तोड़ जनता का किया अभिवादन

इस्पात नगरी भिलाई में भिलाई स्टील प्लांट में विस्तारीकरण परियोजना का उद्घाटन करने जाते हुए रास्ते में आमजनता की भीड़ और मोदी-मोदी की अनुगूंज के बीच गाड़ी से उतर कर सुरक्षा घेरा तोड़ जनता का अभिवादन किया, क्षण भर कुशलक्षेम पूछा और भिलाई स्टील प्लांट की ओर आगे बढ़ गए।

ये भी खबरें पढ़ें – भिलाई : भिलाई में प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button