चैतन्य देवीयों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य एवं शरदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम ग्राउंड में नारी सम्मान से राष्ट्र निर्माण पर आधारित ध्वनी एवं प्रकाश के अति सुंदर समायोजन चैतन्य देवियों की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी है। जिसमे राजयोग साधनारत ब्रह्माकुमारी बहनें जडमूर्ति के सामान प्रतीत हो रही है। इस अभूतपूर्व झांकी में ससम्मान राष्ट्रगान की धुन पर सभी श्रद्धालु देशभक्ति के साथ नारी शक्ति एवं सम्मान की दृढ प्रतिज्ञा कर रहे है , एवं भारत माता की जय के साथ तालियाँ बजा कर अपनी खुशी ज़ाहिर कर रहे है। झांकी में दर्शाया गया है की इतिहास से वर्तमान तक हर देश, समाज, मानव जीवन में हिंसा, तनाव व निराशा ने घर कर लिया है, जिसे सत्य ज्ञान और राजयोग मेडीटेशन से दूर किया जा सकता है। नारी नर्क का द्वार नहीं अपितु स्वर्णिम भारत की ध्वज वाहक है. हर एक बच्चे का सफल जीवन माँ के श्रेष्ठ पालना का ही परिचायक है। झांकी को देखने के पश्चात सांसद विजय बघेल ने कहा की राजयोग द्वारा जीवन जीने की शैली को परिवर्तन कर जीवन को समर्थ और समृद्ध बनाए। भिलाई इस्पात संयत्र के ई डी माईन्स तपन सूत्रधार , राकेश पाण्डेय ,पार्षद एवं अध्यक्ष खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग नगर पालिक निगम भिलाई के लक्ष्मीपति राजू,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस झांकी का दर्शन लाभ ले रहे है। यह झांकी सर्व के दर्शनार्थ निशुल्क दिनांक 4 अक्टूबर तक संध्या 6:30 बजे से रात्रि 10 तक रहेगी।