Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

1) भिलाई : दो अपचारी बालक मोबाईल चोरी के आरोप में गिरफ्तार
 भिलाई :  दुर्ग भिलाई शहरी क्षेत्रों में घटित हो रही चोरी नकबजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये टीम द्वारा संघन  पेट्रोलिंग कर चोरों एवं उठाईगिरों पर निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर-11 गौतम नगर व हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले दो अपचारी बालक मोबाईल बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश करते हुये घूम रहे हैं जिसकी गतिविधियों संदिग्ध लग रही है। इस पर टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर दो अपचारी बालक को पकडक़र पूछताछ किया गया। मौके पर उनके कब्जे से 13 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल बरामद किया गया। अपचारी बालक ने उक्त मोबाईल को शराब दुकान, बाजार, बस स्टैण्ड, ट्रेन एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों से अलग-अलग समय पर चोरी करना स्वीकार किये कि आरोपियों के खिलाफ थाना खुर्सीपार में 41 (1-4)जा.फौ./ 379 भादवि की कार्यवाही की जा रही है। अन्य चोरी के प्रकरणों में भी पूछताछ की जा रही है। जप्तशुदा मोबाईल मालिकों का पता तलाश किया जा रहा है।
 
2)  रायपुर : दर्जनों मामलों में फरार बदमाश नवाजुद्दीन उर्फ नब्बू गिरफ्तार
रायपुर :   सिविल लाईन पुलिस ने दर्जनों मामलों में फरारी काट रहे खूंखार बदमाश नवाजुद्दीन उर्फ नब्बू को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नब्बू के खिलाफ हत्या और रासुका सहित 30 से ज्यादा मामले दर्ज है। आरोपी अन्नू और नब्बू ने प्रदेश में खौफ फैला रखा था। जिसे पुलिस काफी दिनों से पकडऩे के लिए जाल फैला रखी थी।
 
3) जशपुरनगर :  घर में अवैध शराब रखने आरोप में युवक को हुई जेल
जशपुरनगर :  घर में अवैध शराब रखने के आरोप में एक युवक को बगीचा पुलिस ने जेल दाखिल करा दिया है।  शुक्रवार  को मुखबीर द्वारा थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक राजेष मरई को सूचना मिली कि रौनी रोड बगीचा का दीपक जयसवाल अपने पास भारी मात्रा में अंग्रेजी षराब अवैध रूप से बिक्री के लिए रखा है। इस सूचना पर  पुलिस अधीक्षक  प्रषांत सिंह ठाकुर के निर्देष पर थाना प्रभारी बगीचा द्वारा अपने थाना से टीम गठित कर थाना बगीचा के उप निरीक्षक महेष साहू, आरक्षक निखिल उपाध्याय आर. अतीश मिंज एवं आर. रमेश गृही को रौनी रोड बगीचा रवाना किया गया जहां उक्त टीम द्वारा दीपक जयसवाल के घर दबिष देकर रेड किया गया। रेड के दौरान दीपक जयसवाल अपने घर पर ही था। पूछताछ करने पर अपने घर से 08 नग व्हाइट एण्ड ब्लू प्रीमीयम व्हीस्की 12 नग, विन्डसोर डिल्क्स मेल्ट व्हीस्की 3.35 नग, आयकॉन क्लासिक व्हीस्की 17 नग, रिगल टैलन्स रेयर जैनरेसन व्हीस्की (प्रत्येक नग 180 एम.एल वाली) कुल 12.96 लीटर कीमती 5860/-रूपये का निकाल कर पेष किया, जिसे आरोपी दीपक जयसवाल पिता महेन्द्र जयसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी रौनी रोड बगीचा, थाना बगीचा जिला जषपुर के कब्जे से जब्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 11/18 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजकर जेल दाखिल किया गया है।
 
4)  महासमुंद ;  गांजा तस्करी करते एक पकड़ाया
महासमुंद : गणंतत्र दिवस की पूर्व रात्रि वाहनों की चेकिंग के दौरान कोतवाली थाने के सामने पुलिस ने एक वाहन से ३१ किलो गांजा बरामद किया। वाहन में सवार एक व्यक्ति को गिर तार किया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा २० ख के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली थाने के सामने २५ जनवरी की रात गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से आ रही वाहन क्रमांक सीजी १० एफए ७९४६ को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान ३ बोरियों में ३१ किलो गांजा बरामद हुआ। गांजा तस्करी कर रहे कसडोल जिला बलौदाबाजार निवासी नंदलाल पिता जोहन लाल को गिर तार किया। जब्त गांजे की कीमत १लाख ५५ हजार रुपए आंकी गई हैं।
 
5 ) महासमुंद :  मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी
महासमुंद  :  मेनरोड स्थित एक मोबाइल दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोडक़र दुकान में रखे २७ नग मोबाइल एवं ५० हजार रुपए नकदी चोरी कर लिया। चोर इतने शातिर थे कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा व उनका पुरा सिस्टम उठाकर ले गए। शनिवार सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो, कोतवाली पुलिस व क्राइम स्क्वॉड घटना स्थल पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।  पुलिस के अनुसार जैन मोबाइल संचालक दिवस जैन शनिवार को दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर में लगे ताले टूटे हुए हैं और शटर उठा हुआ है। घटने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दुकान के अंदर जब पुलिस ने देखा तो अज्ञात चोरों ने मोबाइल का खाली डिब्बा पड़ा हुआ था। उसमें रखे मोबाइल को ले गए। दुकान में रखे कैश और सीसीटीवी कैमरे के सिस्टम को भी लेकर फरार हो गए। ज्ञात हो कि एक महीने पूर्व मेने रोड स्थित सोनी मिष्ठान भंडार में भी अज्ञात चोरों ने शटर तोडक़र चोरी किया था। इनके आरोपी भी पुलिस के गिर त से बाहर है।
 
6 )  महासमंद:  लूट के दो आरोपी पकड़े गए
महासमुंद :  बसना, सरायपाली एवं पिथौरा क्षेत्र में डिक्की एवं थैले से रुपए पार करने वाले अंतर्राज्यीय उठाईगिरी के दो सदस्य को क्राइम स्क्वॉड एवं बसना पुलिस ने पकड़ा है। शनिवार को खुलासा करते हुए एसपी संतोष सिंह ने बताया कि बसना, सरायपाली एवं पिथौरा क्षेत्र में कुछ दिनों से उठाईगिरी का गिरोह सक्रिय था। कार्रवाई के लिए क्राइम स्क्वॉड व बसना पुलिस को निर्देशित किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की धरपकड़ में टीम जुटी हुई थी। २७ जनवरी को बसना बीट के आरक्षक रमाकांत एवं क्राइम स्क्वॉड के डिग्री नंद भीड़-भाड़ एवं ज्वेलर्स दुकानों के आसपास घुम रहे थे, उसी समय जिला सहकारी बैंक के पास से एक लाल रंग की मोटरसाइकिल खड़ी थी। आरक्षक बाइक पर नजर बनाए हुए थे। कुछ देर बाद देखा कि एक लडक़ा बुजुर्ग का पीछा कर रहा है, दूसरा बाइक चालू करके खड़ा हुआ है। एक लडक़ा थैला छिनने ही वाला था कि आरक्षकों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बाइक में बैठा युवक भागने का प्रयास कर रहा था, इसे भी बाजार में दौड़ाकर पकड़ा। पूछताछ पर युवकों ने अपना नाम ग्राम ऐंठा पल्ली आस्का ओडिशा निवासी आशू पिता ए काली (२३) एवं नारायणपुर छातापठारी आस्का ओडिशा निवासी आउल काली पिता ाागीरथी (२४) बताया। सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी ५ जनवरी को पिथौरा में पटेल ट्रैक्टर के सामने से बाइक की डिक्की को तोडक़र १ लाख रुपए पार किया था। इसके बाद १० जनवरी को बसना के मछली मार्केट में बाइक के हैंडल पर लटके बैग से ७९५०० रुपए को लेकर फरार हो गए थे। पिथौरा के बाद सरायपाली में तीसरी घटना को अंजाम दे रहे थे, लेकिन असफल रहे। सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी बैतूल व सिहोर जिला जबलपुर मध्यप्रदेश में भी उठाईगिरी घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों से पुलिस ने नकदी ५५०० रुपए, बाइक, टी टाईप डिक्की खोलने का औजार ७ नग, सुतली, पारले बिस्कुटऔर मिर्ची पावडर के पैकेट जब्त किए है।
 
7 ) महासमुंद:  डबल हत्याकांड का आरोपी पकड़ाया
 महासमुंद :  चाची का अवैध संबंध गांव में गूंजने लगा था।भतीजा को रहा नहीं गया और कुल्हाड़ी से अपनी दादी कैफूलो, चाची साधनी, भाई अभिषेक व अनुज बरिहा पर वार कर दिया। इससे दादी व भाई की मौत हो गई। घटना बसना के गढफ़ुलझर की है। घटना के दौरान सभी गहरी नींद में सो रहे थे। हत्यारे भतीजे को क्राइम स्क्वॉड एवं बसना पुलिस ने शुक्रवार को गिर तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाने में धारा ३०२, ३०७ के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटने में प्रयुक्त औजार कुल्हाड़ी को भी बरामद किया है।  शनिवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि गढफ़ुलझर डीपापारा में कैफुलो पति कार्तिक बरिहा अपने विधवा बहू साधनी बाई, उनके ब'चे अविनाश, अभिषेक एवं अंजली के साथ रहते हैं। साधनी बाई के दूर का देवर अनुज बरिहा और कैफुलो के बड़ा लडक़ा नवीन बरिहा का पुत्र मुक्तेश्वर उर्फ भीम बरिहा (२९) भी निवास करते हैं। इनके माता-पिता कमाने खाने दो महीने पूर्व ही बरगढ़ ओडिशा गए हुए है। दोनों का घर एक ही आंगन में है। मुक्तेश्वर बरिहा को मालूम चला कि उनकी चाची साधनी का अवैध संबंध अनुज बरिहा से है। अनुज से संबंध बनाने के लिए अपनी चाची को मना भी किया था। गांव में मुक्तेश्वर को कई लोग बोल भी चूके थे, इस बात को सुनकर बेइ'जती महसूस करता था। २४ जनवरी की शाम खाना खाकर कमरे में सो गया। खाट के पास कुल्हाड़ी रखा हुआ था। रात साढ़े १० बजे कमरा खटखटाया। दादी कैफूलो ने दरवाजा खोला, मुक्तेश्वर कुल्हाड़ी लेकर सीधे चाची के कमरे में घुसा और जमीन पर सो रहे अनुज के ऊपर वार कर दिया। आवास अपने पर जब साधनी उठी तो उस पर भी वार कर दिया। इधर उनकी दादी रोकने गई तो, उसके गर्दन परवार कर दिया। इससे कैफूलो की मौके पर ही मौत हो गई। अनुज व साधनी बेहाश पड़े हुए थे। घर के चबूतरे पर बैठे अभिषेक (१०) पर भी वार कर चला गया। कुल्हाड़ी लेकर घर से निकलते हुए पड़ोसी दिगंबर व उसकी मां को भी मारने की धमकी दिया।  घटना की जानकारी मिलते ही बसना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अभिषेक, अनुज एवं साधनी को उपचार के लिए चिकित्सालय में गए। रास्ते में साधनी का पुत्र अभिषेक दम तोड़ दिया। अनुज व साधनी का इलाज रायपुर में चल रहा है।
जंगल में छिपकर बच रहा था आरोपी
एसपी ने बताया कि आरोपी मुक्तेश्वर घटना के बाद गांव के पीछे जंगल में छिपा हुआ था। वह केवल पानी पीने के लिए घर आता था। हत्या के बाद क्राइम स्क्वॉड एवं बसना पुलिस घर के आस-पास टीम लगातार तैनात थी। २६ जनवरी को जैसे ही आरोपी घर पहुंचा, टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी से जब पूछताछ किया, तो अपराध स्वीकार किया।

8 )  रायपुर ;  पैसे की लेनदेन को लेकर युवक पर रॉड से हमला
रायपुर  ;  मजदूरी पैसे की लेनदेन को लेकर युवक पर रॉड से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सतबीर सिंग पिता सुखदेव सिंग 34 वर्ष टाटीबंध आमानाका का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी टाटीबंध हैप्पी ढाबा के पास बैठा था तभी आरोपी गोश्वामी अपने दो साथी शंकर व अन्य के साथ प्रार्थी के पास आया और मजदूरी पैसे की लेनदेन को लेकर प्रार्थी से गाली-गलौज कर रॉड से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
9 )   रायपुर  ; 30 पाव शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर   ; आजाद चौक पुलिस ने 30 पाव अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि कल रात पुलिस को सूचना मिली की मानव झोपड़पट्टी गली ईदगाहभाठा में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी खुदा बक्स पिता अब्दुल रहमना 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया है। मामले मेें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 
 
10 )  रायपुर :  दहेज प्रताडऩा, पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर  ; दहेज में मोटरसायकल व पैसे की मांग कर नवविवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी पति सहित तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर बिलासपुर निवासी 29 वर्षीय प्रार्थिया ने थाने में शिकायत किया कि उसका विवाह 7 मई 2017 को सेक्टर 4 गार्डन डीडीनगर निवासी आरोपी प्रभाकर उपाध्याय से हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी पति सहित बलदाऊ प्रसाद शर्मा, उमा उपाध्याय ने दहेज में मायके से मोटरसायकल व पैसे लाने की मांग कर महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। जिससे प्रार्थिया तंग आकर अपनी मायके चली गई। प्रार्थिया की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 11)  रायपुर :  पूर्व विवाद के चलते किशोर से मारपीट
रायपुर  :  संतोषी नगर शिव मंदिर के पास पूर्व  विवाद के चलते किशोर से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दानेश्वर साहू पिता मुकेश कुमार साहू 16 वर्ष शिव मंदिर के पास टिकरापारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी अपने घर के बाहर खड़ा था तभी मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी सूरज प्रार्थी के पास आया और पूर्व विवाद के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर किसी चीज से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 
12 )  रायपुर :  एक्टिवा की टक्कर से युवक घायल
रायपुर  ;  महासमुंद टेक्सी स्टेण्ड के पास एक्टिवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दिया। जिससे उसे चोट आई। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भोजराम साहू पिता घासीराम साहू 32 वर्ष ग्राम जुगेश्वर मंदिरहसौद का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी कल शाम महासमुंद टेक्सी स्टेण्ड के पास खड़ा था तभी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एलटी 7191 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी को चोट आई है। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी एक्टिवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
13)  रायपुर :  अधेड़ के बैंक खाते से 55560 रूपए पार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर  ;  अज्ञात व्यक्ति ने बैंक खाते को आधार से लिंक करने का झांसा देकर अधेड़ के बैंक खाते से 55560 रूपए आहरण कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अब्राहम तिर्की पिता स्व.कोलेक्स तिर्की 62 वर्ष जयनम विहार कालोनी लालपुर का रहने वाला है। बताया जाता है कि 22 जनवरी के दोपहर प्रार्थी के पास अज्ञात मोबाईल नंबर 9187096-67537 से कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने प्रार्थी को अपना नाम सुबोध कांत बताया और एसबीआई शाखा कुनकुरी का एकाऊंटेट बताया। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी से कहा कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है। आपको बैंक आने की जरूरत नहीं है अपना आधार कार्ड का नंबर व एटीएम कार्ड का नंबर बताईए हम यहां से लिंक कर देते है। जिससे प्रार्थी अपना आधार कार्ड व एटीएम कार्ड का नंबर आरोपी को बता दिया। उसके थोड़ी देर बाद प्रार्थी के मोबाईल पर मैसेज आया कि उसके खाते से तीन बार 55560 रूपए आहरण कर किया गया है। प्रार्थी ने मामले की शिकायत टिकरापारा थाने में की। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच मेंं लिया है।
 
14 )  कोरबा ; कोरबा विधायक के खिलाफ अजाक थाने में अपराध दर्ज

 कोरबा  :  छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से कांगे्रस विधायक जयसिंह अग्रवाल और चार अन्य के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति  अत्याचार निवारण अधिनियम और भारतीय दण्ड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत शनिवार को अपराध दर्ज किया गया। विधायक और उनके सहयोगियों पर एक आदिवासी किसान की निजी भूमि पर कब्जा करने और विरोध करने पर जातिगत गाली गलौच कर प्रताडि़त करने का आरोप है।  इसके साथ ही विधायक के खिलाफ जिले में दर्ज अपराधिक मामलों की संख्या ग्यारह हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि विधायक जयसिंह अग्रवाल और चार अन्य के खिलाफ  इसी महीने एडीशनल सेशन कोर्ट कोरबा ने एफ  आई आर दर्ज करने के निर्देश दिये थे। यह आदेश कोरबा के बहुचर्चित ग्राम चुइया भूमि विवाद को लेकर पारित किया गया था। न्यायालय का आदेश प्राप्त होने के बाद कोरबा के अजाक थाने में विधायक सहित 5 लोगों के खिलाफ  एफ  आई आर दर्ज  किया गया। जमीन का ये पूरा मामला जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चुइया में विधायक जयसिंह अग्रवाल द्वारा आदिवासी किसानों की जमीन खरीदी से जुड़ा था, जिसकी शिकायत शासन से की गई थी।
इस मामले में पूर्व में एक शिकायत पर कोरबा के तत्कालीन कलेक्टर पी दयानंद ने विधायक जयसिंह अग्रवाल की जमीन को आदिवासी किसान की जमीन पाए जाने पर निरस्तीकरण का आदेश जारी किया था। कलेक्टर के आदेश के खिलाफ  विधायक जयसिंह अग्रवाल ने राजस्व मंडल से स्थगन प्राप्त कर लिया था। इसी दरमियान आदिवासी दुखलाल कंवर से विवाद के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके खिलाफ  दुखलाल कंवर ने न्यायालय में याचिका लगाई। प्रकरण की सुनवाई के बाद एडिशनल सेशन कोर्ट के न्यायाधीश योगेश पारीक ने विधायक जयसिंह अग्रवाल, सुरेंद्रप्रताप जायसवाल, भोला सोनी, दर्शन मानिकपुरी और विजय सिंह के खिलाफ  पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने और कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
 

 15)जगदलपुर :  बस्तर सिक्योरिटी गार्ड हुआ लूट का शिकार
 जगदलपुर  ;  निर्माणाधीन नगरनार स्टील प्लांट क्षेत्र में एक निजी कंपनी बस्तर सिक्योरिटी गार्ड में कार्यरत कर्मचारी से उसके घर पहुंचने से पहले ही नकाबपोशों ने लूट लिया और वहां से भाग खड़े हुए। नगरनार पुलिस ने इस व्यक्ति की शिकायत पर जांच प्रारंभ किया है और पीड़ित ने इस घटना में अपने दामाद के शामिल होने की आशंका जाहिर की है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल निवासी लाय बान सिंह हर दिन की भांति अपने काम से नगरनार स्टील प्लांट क्षेत्र से कल शाम 7-8 बजे के बीच घर लौट रहे थे तो घर के पास स्थित रेलवे फाटक के पास दो नकाबपोशों ने मारपीट किया फिर उसके बाद मोबाइल दुपहिया वाहन तथा जेब में रखे  लगभग 2000 रुपए लूट कर ले गए। मार्केट की एक सूत्र के अनुसार पीड़ित ने इस घटना के पीछे अपने दामाद के शामिल होने की आशंका जाहिर की है और नगरनार थाने में इसकी शिकायत की है। पीड़ित के शिकायत के आधार पर नगरनार थाने मैं जांच की जा रही है। इस संदर्भ में नगरनार थाना प्रभारी उत्तर लाल वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रार्थी के ही चिरपरिचित लोग शामिल होने की बातें शिकायती पत्र के आधार पर सामने आई है जांच के बाद इस मामले में अपराध कायम किया जाएगा।
 
16)  रायपुर ;  रोड जाम करते चार वाहन चालक गिरफ्तार
रायपुर :  सडक़ जाम करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती शाम पुलिस ने चार वाहन चालकों को यातायात जाम करते हुए गिरफ्तार किया तथा मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी ट्रक क्रमांक टी.एन.23-बीजे/6301 के चालक को पण्डरी छोटी रेल्वे लाईन के पास आवागमन में बाधा उत्पन्न करते पाया गया। इसी तरह आजाद चौक पुलिस ने आरोपी आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-एलटी/9432 के चालक राजु शर्मा को आमापारा चौक के पास, मौदहापारा थाना पुलिस ने आरोपी आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-टीए/0389 के चालक मोहम्मद नाजीम को बाम्बे मार्केट के सामने, खमतराई थाना पुलिस ने आरोपी कंटेनर वाहन क्रमांक एच.आर.61-सी/0516 के चालक पवन कुमार बिनोई को भनपुरी बाजार मेन रोड पर यातायात जाम करते पकड़ा है। सभी वाहन चालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
 
   17)  रायपुर  ; जामताड़ा गैंग के अड्डों पर राजधानी पुलिस की दबिश : चार गिरफ्तार
 रायपुर :  एटीएम कार्ड के ब्लॉक होने, बंद होने अथवा नवीनीकरण के नाम पर लोगों से एटीएम का नंबर और पासवर्ड लेकर ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ठगों के गैंग को राजधानी पुलिस ने जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। मौके से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों से 4 मोबाइल, एसबीआई व इलाहाबाद बैंक के पासबुक तथा 32000 रूपए नगद बरामद किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रायपुर अमरेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी शातिर अंदाज में लोगों से मोबाइल पर बातचीत कर उनसे एटीएम का पासवर्ड आदि की जानकारी लेते थे। फर्जी सिम के सहारे ये लोग खुद को बैंक का मैनेजर, बैंक कर्मी, एटीएम नवीनीकरण करने वाले बैंक कर्मचारी बताकर लोगों को एटीएम कार्ड ब्लॉक होने, बंद होने अथवा पुराना होने का झांसा  देकर उनसे एटीएम का नंबर, पासवर्ड आदि की जानकारी लेते थे और इसके बाद संबंधित व्यक्ति के एटीएम नंबर से ऑनलाइन शॉपिंग करते थे अथवा उसके खातों से रकम निकाल लेते थे।
गिरोह के ये लोग पकड़े गए :
पकड़े गए आरोपियों में आशीष मंडल पिता पोद्दार मंडल 25 वर्ष निवासी थरियारा थाना रेखीय जिला देवघर झारखंड, शाहरूख उर्फ समीर पिता हादिक खान 23 वर्ष निवासी सरैयाहाट थाना सरैयाहाट जिला दुमका झारखंड, संतोष मंडल पिता नंदूलाल 24 वर्ष निवासी नवाडीह थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखंड, चंद्र कुमार मंडल पिता शंभु 19 वर्ष निवासी गोरमोरा थाना मोहनपुर जिला देवघर झारखंड शामिल है।
रकम निकालने का तरीका : प्राप्त एटीएम कार्ड नंबर एवं पासवर्ड को तत्काल ऑनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज या मनी ट्रांसफर कर पैसों का आहरण करते थे।

18) रायपुर ;  पुराने शातिर फरार वारंटियों की धरपकड़ : 127 गिरफ्तार
 
रायपुर :  फरार वारंटियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने राजधानी रायपुर के अलावा 7 जिलों में अभियान चलाकर कुल 400 स्थाई वारंटों की तामिली की। इसमें 33 थानों के अलावा क्राइम ब्रांच सहित कुल 500 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
पुलिस अधीक्षक रायपुर ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर के अलावा दुर्ग-भिलाई, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली में भी वारंटियों की धरपकड़ की गई है। पिछले कई सालों से फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें 33 थानों व क्राइम ब्रांच की टीम को शामिल कर कुल 70 टीम बनाई गई। इस अभियान में कुल 400 स्थाई वारंटों की तामिली अभी कर ली गई है एवं कुछ टीमें बाहर गई हुई हैं। इस अभियान में कुल 127 अपराधी पकड़े गए जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं। इनके ऊपर कुल 211 वारंट थे, इसके अलावा 100 अपराधी जिनके ऊपर रायपुर पुलिस के पास लंबित वारंट है, प्रदेश के विभिन्न जेलों में निरुद्ध हैं। 70 फरार अपराधियों की मौत हो चुकी है जिनके वारंटों को फौती के आधार पर तामिल किया जा रहा है। पकड़े गए अपराधियों में सबसे पुराना अपराधी विष्णु साहू निवासी पोरियाडीह थाना अर्जुनी जिला धमतरी का निवासी है जो वर्ष 1981 के नकबजनी के दो मामलों में वांछित है। अन्य फरार अपराधी जो अभियान में पकड़े गए हैं, उनमें नब्बू उर्फ नवाजुद्दीन पिता अजीबुद्दीन निवासी सिविल लाईन रायपुर जो थाना मौदहापारा के लूट व मारपीट का आरोपी था। इसके अलावा अख्तर हुसैन पिता आमद हुसैन निवासी रजबंधा मैदान शातिर नकबजन, विनय रक्सेल निवासी मौदहापारा जो हत्या के प्रयास में वांछित था शामिल है। इनमें से 25 वारंटी 20 वर्षों से अधिक पुराने हैं।

 19)  रायपुर ;  एनएच के पेट्रोल पंपों में लूट-डकैती करने वाले झारखंड के दुर्दान्त अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश : 6 सदस्य गिरफ्तार
 रायपुर : आरंग थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे स्थित बीपीसीएल पेट्रोल पंप में लूट व डकैती के वारदात को अंजाम देने वाले झारखंड के दुर्दान्त अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से हथियारों के साथ ही 29 हजार नगद बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी ट्रक चालक और खलासी हैं, आरोपी वारदात के स्थान को चिन्हांकित कर अपनी ट्रक दूर खड़ी करते थे और किराए पर कार लेकर वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद अपनी पहचान छिपाने फिर से अपनी ट्रक लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते थे। इससे पुलिस का शक इनके ऊपर जाता ही नहीं था। इस तरह आरोपी एक के बाद एक लगातार वारदातों को अंजाम देते रहे।
इस खतरनाक और दुर्दांत गैंग का खुलासा करते हुए एसपी अमरेश मिश्रा ने बताया कि गत 10 दिसंबर 2017 की सुबह करीब 4 से 5 बजे के मध्य आरंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बीपीसीएल पेट्रोल पंप में कार सवार 4 नकाबपोशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिए थे। जिसमें घटना की जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस के टीम ने झारखंड व छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय ऑपरेशन चलाकर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि इस गिरोह का मास्टर माईंड मुस्लिम अंसारी है जो अपने गैंग को लेकर लंबी दूरी की ट्रकों में सफर करता था और ट्रक में डीज भरवाने के दौरान ही पेट्रोल पंप की रेकी कर लेता था। घटना करने के दिन में यह ट्रक को दूर खड़ी कराकर चारपहिया वाहन किराये पर लेकर उसके ड्रायवर को ओवर पॉवर कर उक्त चारपहिया वाहन से घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देता था फिर ड्रायवर व उक्त चारपहिया वाहन को छोडक़र ट्रकों से आगे निकल जाता था। गिरोह ने छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र व उड़ीसा में भी पेट्रोल पंप में लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है। इनके अन्य राज्यों में मूव्हमेंट को भी चेक किया जा रहा है। गिरोह के सदस्यों पर झारखंड के विभिन्न थानों में लूट के दर्जनों अपराध दर्ज है। आरोपियों की क्रिमिनल हिस्ट्री संबंधित राज्य से प्राप्त की जा रही है। जिससे आरोपियों से कई राज्यों में नेशनल हाईवे पर हुई पेट्रोल पंपों पर दर्जनों लूट की घटनाएं खुलने की संभावना है।
एसपी ने बताया कि जब रायपुर पुलिस झारखंड में गिरफ्तारी अभियान में लगी हुई थी तभी यह सूचना मिली की मास्टर माईंड मुस्लिम अंसारी  सहित टीम पुन: घटना को अंजाम देने के लिए महाराष्ट्र निकली है। सूचना पर पुलिस की टीम हाईवे में तैनात की गई। उसी समय एक टीम के द्वारा आरंग के पास ट्रक क्रमांक डब्लयूबी 53 बी 6195 को घेराबंदी कर रोका गया। जिसमें आरोपी मुस्लिम अंसारी पिता असगर अंसारी 28 वर्ष, अफरोज आलम उर्फ कुटला पिता जमाल अंसारी 26 वर्ष, आलम अंसारी उर्फ अलख पिता हनीफ अंसारी 21 वर्ष, सद्दाम अंसारी पिता सहरूद्दीन अंसारी 24 वर्ष व शेख सागर पिता साहुल शेख 18 वर्ष व आफताब आलम पिता सोएब मियां 26 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी ग्राम लकराखोण्डा थाना सारठ जिला देवघर झारखंड के रहने वाले है। वहीं आरोपी शेख सागर ग्राम आमसोर तालाब थाना सोनामुखी जिला बांकुरा पश्चिम बंगाल व आफताब आलम ग्राम बरमसिया थाना सारठ जिला देवघर का रहने वाला है। ये सभी आरोपी हथियारों से लैस थे। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 2 पिस्टल, 1 कट्टा, 3 नग मैग्जीन सहित दर्जनों राऊण्ड बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि इनमें से आरोपी मुस्लिम अंसारी, अफरोज आलम उर्फ कुटला व आलम अंसारी उर्फ अलख ने आरंग थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप में लूट की वारदात  में शामिल थे।
गिरोह द्वारा वारदात का तरीका- गिरोह के सभी सदस्य झारखंड के देवघर व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों के निवासी है। इनके परिवारजन लंबी दूरी के परिवहन में ड्रायवर व खलासी के रूप में कार्यरत है जो उडि़सा से लोहे का सामान लाकर महाराष्ट्र में सप्लाई करते है और वहां  महाराष्ट्र से वापसी के दौरान प्याज का परिवहन करते है। इनके द्वारा आते-जाते मौका पाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। बताया जाता है कि आरंग के पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम देने के समय ये आरोपीगण लोहा लेकर जालना जा रहे थे और रायपुर में घटना कर माल को महाराष्ट्र पहुंचाकर वहां से अलग-अलग माध्यमों से वापस लौट गये। लौटते समय पुन: मास्टर माईंड ने अन्य सहभागियों को बुलाकर बारकोट उडि़सा में लूट व डकैती की घटना को अंजाम दिया। इनके द्वारा अभी तक की पूछताछ में केवल पेट्रोल पंपों पर ही घटना करना बताया गया है। इनमें से एक आरोपी के पास से वर्ष 2015 के डकैती के एक प्रकरण का समंस भी जप्त हुआ है। पुलिस ने मामले में सभी सीमावर्ती राज्यों को आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में सूचना दी जा रही है।
 
 20)बीजापुर ; 8 किलो वजनी मौत का सामान बरामद
बीजापुर :  राष्ट्रीय राजमार्ग 63 को दहलाने की माओवादी योजना को सीआरपीएफ  के जवानों ने विफल कर दिया। यहां महादेव घाट स्थित मुख्य मार्ग से करीब सौ मीटर दूर नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने आठ किलो का आईईडी प्लांट कर रखा था। कल गश्त पर निकले सीआरपीएफ  85 बटालियन के जवानों ने का बम प्लांट किया हुआ मिला जिसे जवानों उसे वहीं निष्क्रिय कर दिया।  
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (27 जनवरी)

मेष- आज आपका दिन किसी विशेष व्यवस्था करने में बीतेगा। आपका भौतिक और सांसारिक दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदल सकता है। सावधानी पूर्वक वहीं काम करने की चेष्टा करें, जिससे आपका आत्म सम्मान बढ़े।
वृष- आज आपको मान-सम्मान मिलेगा और धन की प्राप्ति होगी। मन शांत रहेगा। व्यवसाय के क्षेत्र में नए सहयोगी मिल सकते हैं।
मिथुन- आज का दिन भागदौड़ और विशेष चिन्ता में व्यतीत होगा। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। अतिथि सत्कार में धन खर्च हो सकता है।
कर्क- आज आपके किसी ऐसी चीज की प्राप्ति होगी, जिसे आप लंबे संमय से प्राप्त करना चाह रहे थे। कुछ खर्चा भी संभव है। कम प्रयास से भारी लाभ के योग हैं।
सिंह- आज भाग्य वृद्धि का योग है। कार्यस्थल पर होनेवाले परिवर्तन आपके लिए लाभदायी साबित होंगे। व्यापार के क्षेत्र में अच्छे संबंध बनेंगे।
कन्या- आज आपके पास अनेक प्रकार के लोग आश्रय लेने आएंगे। विवेक से काम लेते हुए सबका सम्मान करें। ये ही लोग आगे चलकर आपके काम आएंगे। नौकरी या कार्य क्षेत्र में बहस या टकराव से बचें।
तुला- आज आपके सुख में वृद्धि व मन में संतोष रहेगा। आज का दिन आनंद में बीतेगा। अच्छे वक्त का लाभ उठाएं। आज आपके मित्र आपके सहयोग में रहेंगे।
वृश्चिक- आज का दिन कामकाज को सुधारने में विशेष योगदान दे रहा है। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी। आपके मौज-मस्ती के दिन आने वाले हैं।
धनु- आज आपको बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने बलबूते पर ही अपनी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करें। इससे कोई स्थायी सफलता मिल जाएगी।
मकर- आज आफ अधिक व्यस्त रह सकते हैं। व्यापार व्यवसाय की तरफ ध्यान देना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज दोपहर तक आप अपना बिखरा हुआ कारोबार सही तरीके से समेट लें, हो सकता है आगे समय न मिले।
कुंभ- आज आपकी भाग्य वृद्धि का दिन है। धन, धर्म, कीर्ति की वृद्धि होगी। शत्रु चिन्ता का दमन, प्रबल से प्रबल विरोधियों के होने पर भी हर तरफ आपकी ही जीत होगी।
मीन- आज का दिन मनोरथ सिद्धि कारक है। कम प्रयास में बड़ी सफलता संभव है। घरेलू स्तर पर भी मांगलकि कार्यों का आयोजन हो सकता है। निकट की यात्रा संभव है। रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताएं तो अच्छा रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

रायपुर: 27 जनवरी से जोगी की सत्ता पलट यात्रा, गिरौधपुरी से होगी शुरूआत

रायपुर,  छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी द्वारा सत्ता पलट यात्रा का आयोजन करने जा रही है। इसका शुभारंभ 27 जनवरी से गिरौधपुरी से प्रारंभ होगा। जिसका समापन 6 फरवरी को राजिम में होगा। दो चरण में जहां 43 विधानसभाओं की यात्रा पूरी हो चुकी है वहीं तीसरे चरण में यह यात्रा 11 विधासनसभाओं में गुजरी।
श्री जोगी ने आज एक प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सत्ता पर बीते 14वर्षों से काबिज भाजपा सरकार को लेकर पूरे प्रदेश में जबरदस्त आक्रोश व निराशा का माहौल है साथ ही जनता के मन में कांग्रेस के प्रति अविश्वास का वातावरण है यही वजह है कि आम जनों के बीच 2018 के लिये स्वाभाविक विकल्प बनकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे उभर रही उक्त बातें सागौन बंगला स्थित निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुये जोगी कांग्रेस के मुखिया अजीत जोगी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की 90 विधानसभाओं तक जाने वाली सत्ता पलट यात्रा से पूरे प्रदेश में उत्साह का वातावरण बन रहा है । यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि मरवाही, मनेन्द्रगढ़, बैकुण्ठपुर, भरतपुर, भठगांव, प्रेमनगर, अम्बिकापुर, लुण्ड्रा, सीतापुर, जशपुर, पत्थलगांव, रायगढ़, कुनकुरी, धर्मजयगढ़, सक्ती, खरसिया, चांपा, अकलतरा, कसडोल, बिलाईगढ़ विधानसभाओं में संपन्न यात्रा का अनुभव बताता है कि आम जनता से लूट और झूठ की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। सत्ता पलट यात्रा के संयोजक भगत सोनी व सह संयोजक रवि मानव के अनुभव के आधार पर उन्होंने भरोसा जताय कि प्रदेश के कोने-कोने में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित है और विधानसभा चुनाव में सत्ता पलटने का इंतजार कर रहे हैं। जोगी ने सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जब किसान सडक़ पर होता है तो सरकार तिहार मनाती है। मंदिर का वादा करने वाले शौचालय बनाकर जतना को ठग रहे हैं यह शर्मनाक है। उन्होंने सत्ता पलट यात्रा को माटी, मनखे और महतारी की जंग बताते हुए भरोसा जताया कि करीर के रास्ते पर चलकर ही नये छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा। जोगी ने बताया कि सत्ता पलट यात्रा का तीसरा चरण गिरौधपुरी धाम से प्रारंभ होकर सारंगढ़, बसना, सराईपाली, खल्लारी, महासमुंद, आरंग, बलौदाबाजार, भाठापारा, धरसींवा, अभनपुर, पाटन, धमतरी, सिहावा, बिन्द्रानवागढ़ तथा राजिम विधानसभा तक चलेगा जिसका आरंभ 27 जनवरी को होगा यात्रा का संयोजन भगत सोनी तथा सह संयोजक रवि मानव होंगे। उन्होंने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का रथ गांव-गांव तक पहुंचकर नये खुशहाल छत्तीसगढ़ के निर्माण का रास्ता तैयार करेगा। जोगी ने आगे कहा कि प्रदेश में चल रही सत्तापलट यात्रा से यह भी पता चलता है कि आम जनों में भाजपा कांगे्रस जैसे राष्ट्रीय दलों के प्रति मोह भंग की स्थिति है लोगों में यह धारणा तेजी से बन रही है कि छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा अपना क्षेत्रीय दल ही बेहतर कर सकेगा यही वजह है कि आम जन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की बेहतर विकल्प मान रहे हैं। प्रदेश का हर तबका युवा, महिला, किसान, व्यापारी, कर्मचारी आदि सरकार का मुखर विरोध करने आमदा है इस भ्रष्ट और बेईमान सरकार को बिल्कुल भी बरदाश्त नहीं करना चाहता है और 2018 के विधानसभा चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर: 27 जलागारों से संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी 3 को

फिल्टर प्लांट, इंटेकवेल की 33 केव्ही ओव्हर हेड लाईनों से अंडरग्राउंड केबल व कव्हर कंडक्टर परिवर्तन कार्य प्रारंभ,  सीएसईबी छ.ग. रायपुर द्वारा उच्च दाब उपभोक्ता फिल्टर प्लांट एवं इंटेकवेल की 33 केव्ही ओव्हर हेड लाईनो से अंडरग्राउंड केबल एवं कव्हर कंडक्टर परिवर्तन किये जाने का कार्य निर्धारित कार्यक्रम अनुरूप प्रारंभ कर दिया गया है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएसईबी द्वारा उक्त कार्य दिनांक 3 , 9, 16, 23 जनवरी 2018 को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक की निर्धारित अवधि के दौरान किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते रायपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न 27 जलागारों में निर्धारित कार्य दिवस 3, 9, 16, 23 जनवरी 2018 की अवधि के दौरान पानी टंकी में विद्युत आपूर्ति कार्य के दौरान बंद होने के चलते जल का भराव नहीं हो सकने के कारण निर्धारित दिनों में सभी 27 जलागारों भाठागांव जलागार सहित चंगोराभाठा, डंगनिया, गुढियारी, गंज, डीडीनगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, हीरापुर, कबीर नगर, कोटा, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर, अवंति विहार, तेलीबांधा, शंकरनगर, खमतराई, भनपुरी, मंडी, कुशालपुर, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी से उक्त दिवसों पर संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उपरोक्त 27 जलागारो के अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावरपंपो से जलप्रदाय यथावत रहेगा।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (27 दिसंबर का राशिफल)

मेष- बड़े अधिकारी से अनबन नुकसान दायक रह सकती है। आर्थिक उन्नति के बहुत सारे अवसर आपको पुरे वर्ष भर मिलते रहेंगे। कोई युवा व्यक्ति आपके जीवन में आपकी मदद कर सकते है।
वृष- आप यदि व्यापारी हैं तो आज अनावश्यक अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। सरकारी नौकर हैं तो वरिष्ठ अधिकारी से वाद-विवाद न करें। नई योजना की तरफ ध्यान दें, अचानक लाभ हो सकता है।
मिथुन- आज दिन के छुटपुट लाभ होने की संभावना है। नौकरी-व्यवसाय से जुड़े कुछ मुद्दे हल हो जाएंगे। कोई भी व्यवसाय छोटा बड़ा नहीं होता, एक बार अनुभव हो जाए तो बस दुनिया अपनी मु_ी में ही समझ लें।
कर्क- किसी भी विरोधी की आलोचना की ओर ध्यान न देकर अपना काम करते रहें। आगे चलकर सफलता आपके कदम चूमेगी। आप अपने सामाजिक क्षेत्र में मेल जोल बढ़ाने में कामयाब होंगे।
सिंह- नई उपलब्धियां कड़ी मेहनत से मिलेगी। किसी अनजान व्यक्ति से आज लेन-देन न करें।
कन्या– व्यावसायिक रूप से आपकी तारिफ होगी और आपके प्रयासों को सराहा जायेगा। आपको अपनी परियोजनाओं से लाभ होगा।
तुला- आर्थिक सुख एवं समृद्धि के योग आपके लिए बन रहे हैं। आप अपने निवेश की तरफ ज़्यादा ध्यान देंगे एवं उन्हें एक अच्छी प्लानिंग के तहत शुभ स्थितियों की तरफ अग्रसर करेंगे।
वृश्चिक- धन वृद्धि के प्रयास सफल होंगे। आपके रुके हुए काम बनेंगे और सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है ध्यान रखें। कारोबार एवं नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
धनु- आवश्यकता से अधिक विचार करने में कहीं अवसर आपके हाथ से निकल न जाए, इसका ध्यान रखना होगा। परियोजनाओं को समय पर पूरा करते रहें, इससे आपको और बेहतर प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं।
मकर- आज कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से अनबन हो सकती है, क्रोध पर संयम रखें। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। नौकरी बदलने के प्रयास भी सफल हो सकते हैं। कारोबार में परिश्रम और लाभ बढ़ेगा।
कुंभ– वाहन, भूमि खरीदने, स्थान परिवर्तन का सुखद संयोग बन रहा है। सांसारिक सुख व घर गृहस्थी के उपयोग की प्रिय वस्तु खरीदी जा सकती है।
मीन- माता से सहयोग एवं आशीर्वाद लाभदायक रहेगा। एक महिला आपको आर्थिक रूप से आपका लक्ष्य पाने में मदद करेगी। प्रेम संबंधों को थोड़ा सुस्त और लापरवाह महसूस कर सकते हैं, किसी भी महत्वूर्ण फैसले लेने से बचें।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button