छत्तीसगढ़रायपुर

CG Headlines 29 December 2020 : विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल के लिए विपक्ष ने क्यों बजाईं तालियां ? पढ़िये सुबह की सुर्खियां

1. नगरनार प्लांट का निजीकरण हुआ तो राज्य सरकार खरीदकर चलाएगी, सीएम की सदन में घोषणा, विपक्ष ने भी की सराहना

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को विधानसभा में घोषणा की, कि अगर केंद्र सरकार एनएमडीसी के नगरनार संयंत्र का निजीकरण करती है, तो इसे छत्तीसगढ़ सरकार खुद खरीदेगी । इस दौरान सीएम ने कहा कि निजी हाथों को सौंपने के बजाय इसे सरकारी तौर पर खरीदकर चलाया जाएगा ।

bhupeshh

सीएम भूपेश इस संबंध में सदन में पेश शासकीय संकल्प पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे । यह संकल्प विपक्ष के संशोधनों को शामिल करने के बाद सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। जब सीएम ने सरकार की ओर से इसे खरीदने का ऐलान किया, तो विपक्ष ने भी मेजें थपथपाईं । इसके लिए सीएम ने विपक्ष का आभार भी जताया।

2.ठंड में आई कमी, प्रदेश में ज्यातर जगह तापमान 1 से 6 डिग्री तक ज्यादा

रायपुर : सोमवार को रात का तापमान 11.4 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा व हवा की दिशा बदलने के कारण दिन व रात के तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है। इससे ठंड में और कमी होगी।

colds

दक्षिण-पूर्वी हवा के असर से प्रदेशभर में दिन व रात का तापमान बढ़ गया है। इससे ठंड में हल्की कमी आई है। फिलहाल अब किसी भी संभाग में शीतलहर की स्थिति नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार हवा की दिशा बदलने के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान बढ़ेगा। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से एक से छह डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर में 1-1, माना, दुर्ग व पेंड्रारोड में 3-3 तथा राजनांदगांव में 6 डिग्री ज्यादा है।

3.नए पैटर्न पर होगी कामधेनु यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं, नोटिफिकेशन जारी

भिलाई : कामधेनु विश्वविद्यालय में बीटेक और बीएफएससी परीक्षाएं इस बार नए पैटर्न पर होगी । यूनिवर्सिटी ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल्द ही एग्जाम लेने की तैयारी यूनिवर्सिटी कर रहा है। स्टूडेंट्स गुगल फॅार्म में जाकर ऑब्जेक्टिव प्रश्न हल करेंगे ।

exam 1

वहीं जिन छात्रों ने नेटवर्क या अन्य किसी तकनीकी समस्या के कारण जो परीक्षा नहीं दे सके हैं उन्हें एग्जाम देने का दोबारा मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी ने कोरोना को देखते हुए पहली बार इस तरह की व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को राहत मिलेगी। ऐसे छात्रों का साल नहीं खराब होगा। कामधेनु विश्वविद्यालय ने बीटेक और बीएफएससी पाठ्यक्रम के लिए यह बदलाव किया है।

4.देवपुरी, आमासिवनी, कचना की पानी टंकियों मे 15 जनवरी से शुरू होगी ,पानी सप्लाई

रायपुर।    महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता जलविभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । इसमें महापौर ने जलविभाग के अधिकारियों को तेजी से कार्य करके देवपुरी, आमा सिवनी, कचना जलागारों के सभी तकनीकी कार्यों को 15 जनवरी 2021 तक हर हाल में करने को कहा ।

tanki

महापौर एजाज ढेबर ने तीनों टंकियों से नागरिकों को नदी का मीठा जल घर-घर उपलब्ध करवाना करने के लिए निर्देशित किया। महापौर ने जोरा और बोरियाखुर्द के निर्माणाधीन जलागारों का कार्य अगले तीन महीने के भीतर नए वर्ष 2021 में मार्च के अंत तक करने किसी भी हालत में करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग समेत अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, मुख्यअभियंता जल, आरके चौबे, कार्यपालन अभियंता अमृत मिशन राकेश गुप्ता अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button