मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
19 वर्षीय युवती को मार्निंग वॉक पर लेकर आया और धमकी देकर किया दुष्कर्म

ग्वालियर : पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के सिगौरा निवासी 19 वर्षीय युवती की पड़ोस में रहने वाले राहुल पाल से दोस्ती है। कुछ दिन पहले राहुल सुबह पांच बजे युवती के दरवाजे पर पहुंचा और कॉल कर वॉक के लिए बुलाया। युवती को साथ लेकर वॉक पर ले गया। घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली युवती को अपने मित्र के कमरे पर ले गया। जहां पर उसने धमकी देकर दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद आरोपित का पिता आ गया। उसने युवती को उसके घर छोड़कर आने के लिए कहा। इसक बाद वह घर छोड़ गया। बदनामी के डर से युवती चुप रही। लेकिन आरोपित ने उसे बदनाम करने व स्वजनों को मारने की धमकी दी और फिर से संबंध बनाने के लिए कहा। इसके बाद युवती अपने स्वजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया।