छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

एक ही क्लिक में पढ़ें 22 मई 2024 के मुख्य और ताजा समाचार

कवर्धा हादसे के पीड़ित 24 बच्चों को मिली,विधायक मां
01
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के बच्चों को भाजपा विधायक भावना बोहरा गोद लेंगी। वह इन बच्चों की शिक्षा, रोजगार से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी निभाएंगी। पंडरिया विधायक मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मिलने सेमरहा गांव पहुंची थी। इस दौरान विधायक बोहरा ने हादसे में मारे गए 19 लोगों के 24 बेटा और बेटियों को गोद लेने की घोषणा की।

पंजाब किंग्स इलेवन के शशांक होंगे बिलासपुर बुल्स के कप्तान
02
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में बिलासपुर बुल्स टीम के कप्तान की ज़िम्मेदारी IPL में पंजाब किंग्स इलेवन के शशांक सिंह को दी गई है। रविवार को राजधानी रायपुर में हुए भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की ट्रॉफ़ी का अनावरण ब्रांड ऐंबैस्डर और क्रिकेटर खिलाड़ी सुरेश रैना ने किया।

रायपुर की मीट दुकानें कल रहेगी बंद
03
रायपुर में कल गुरुवार को बुद्ध जयंती के मौके पर नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है। दुकानें खुले होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए 880 भर्तियां, 7 लाख आवेदन
04
छत्तीसगढ़ में भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य समेत अन्य चतुर्थ श्रेणी के 880 पदों पर भर्ती के लिए अब व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए 7 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में उच्च शिक्षा विभाग से आवेदन मंगाए गए थे। इसे लेकर अब निर्देश जारी किए गए हैं।

भाजपा ने सिंगर पवन सिंह को पार्टी से निकाला
05
भोजपुरी गायक पवन सिंह को भाजपा से मंगलवार को निष्कासित कर दिया गया है। पवन सिंह काराकाट से NDA के उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेद्र कुशवाह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने कहा है कि पवन सिंह के फैसले से भाजपा की छवि धूमिल हुई है।

खड़गे बोले- भाजपा का 400 पार मजाक
06
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन के पक्ष में अंडर करंट है और वे इस बार भाजपा को बहुमत पाने से रोकने में सफल होंगे। खड़गे ने कहा, हमारे लिए जनता चुनाव लड़ रही है और आई एन डी आई 300 से अधिक सीटों के साथ इस बार सरकार बनाने जा रहा है।

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
07
शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मंगलवार 21 मई को हाईकोर्ट और राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली।दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत को खारिज कर दिया। वे राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे। निचली अदालत ने 30 अप्रैल को उन्हें जमानत नहीं दी थी।

हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका वापस ली
08
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की। कोर्ट ने हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल को फटकार लगाई।

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच,आईपीएल का 2 एलिमिनेटर आज
09
आईपीएल में आज एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम क्वालिफायर two के लिए क्वालिफाई करेगी। वहीं हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी।

कोलकाता चौथी बार आईपीएल फाइनल खेलेगी
10
आईपीएल का पहला क्वालिफायर जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस जीत से कोलकाता चौथी बार फाइनल में पहुंची है।

https://youtu.be/L09_bz0NODA

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button