छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

मजदूरों को समूह में लाने वाले बिल्डर और ठेकेदारों को सरकार की चेतावनी

रायपुर, (Fourth Eye News) छत्तीसगढ़ में बाहर के राज्यों और अलग-अलग इलाकों से लाए जाने वाले मजदूरों को लेकर सरकार ने, ऐसे ठेकेदार और बिल्डरों को सख्त चेतावनी दी है. कि वह उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम भी करे. ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : ज़रूरतमंद और नि:शक्तजनों को प्रशासन पहुँचा रहा राशन

रायपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डां एस भारती दासन ने समूह के रूप में रायपुर जिले में बाहर से श्रमिकों एवं मजदूरों को लाने वाले सभी ठेकेदारों ,बिल्डरों और कांट्रैक्टरो को सचेत किया है कि वे इन मजदूरों और श्रमिकों को ठहराने तथा भोजन के लिए समुचित व्यवस्था करे और आवश्यक कदम उठाएं, ऐसे मजदूरों और श्रमिकों किसी भी स्थिति में उनके हाल पर नहीं छोड़े ।

ये खबर भी पढ़ें – कालाबाजारी से सख्ती से निपटा जाएगा, जरूरी समान की आपूर्ति के पुख्ता है इंतजाम – भूपेश बघेल

कलेक्टर ने ऐसे ठेकेदारों, कांट्रैक्टरो और बिल्डरों से यह भी कहा है कि ऐसे मजदूरों और श्रमिकों को निराश्रित एवं असहाय छोड़ देने दिए जाने पर उनके खिलाफ एफ. आई .आर .दर्ज किया जाएगा और उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा निराश्रित ,असहाय ,भिखारियों और मंदबुद्धियो के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है ,साथ ही साथ इसके लिए नागरिकों से भी आगे बढ़कर सहयोग करने का आव्हान किया गया है । जिले के सभी प्रभावशाली, समृद्ध,सेवाभावी और समर्थ लोगों से आग्रह किया गया है कि वे इस कार्य में आगे आकर जिला प्रशासन का सहयोग दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button