छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

(बैकुण्ठपुर) युवाओं को पुलिस में भर्ती होने के लिए मिलेगी नि:शुल्क आवासीय कोचिंग-कलेक्टर

  बैकुण्ठपुर  :कोरिया जिले के 700 युवक युवतियों को पुलिस बल में आरक्षक बनने हेतु नि:षुल्क प्रषिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए आवष्यक तैयारियों के संबंध में कलेक्टर  नरेंद्र कुमार दुग्गा ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में बैठक लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। लगभग 21 दिन तक चलने वाली इस कोचिंग के लिए तैयारियों के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि कल तक युवाओं के रूकने व प्रषिक्षण के लिए मैदान व आवास चिंहांकित करने का काम कर लें। उन्होने कहा कि पुरूश व महिला अभ्यर्थियों को पृथक पृथक रूकने व उनके भोजन के साथ उचित आवासीय व्यवस्था की जाए। इसके लिए उन्होने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और उप पुलिस अधीक्षकों के साथ विकासखंड षिक्षा अधिकारियों को स्थल चिंहांकन की रिपोर्ट देने के निर्देष दिए। इस आवष्यक बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक कोरिया  विवेक षुक्ला ने कहा कि हमें अपने जिले के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आरक्षक पद पर चयनित कराना हमारा मूल उद्देष्य है। जिला खनिज संस्थान न्यास से प्रयोजित इस प्रषिक्षण के लिए मैदान तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होने षिक्षा विभाग से खेल प्रषिक्षक उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता ने बताया कि पंजीकृत युवाओं के अलावा भी यदि अन्य योग्य युवा इस प्रषिक्षण में षामिल होना चाहें तो वह संबंधित थाना या ब्लाक आफिस से संपर्क कर सकते है। छत्तीसगढ पुलिस के द्वारा संपूर्ण राज्य में आरक्षक संवर्ग पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। उक्त तारतम्य में कोरिया जिला में भी दिनांक 12.01.2018 को पुलिस भर्ती हेतु अलग अलग श्रेणियों में आरक्षक जी.डी. हेतु कुल 11 पद एवं आरक्षक चालक हेतु 4 पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें आयु सीमा 01 जनवरी 2017 की स्थिति में 18 वर्श से कम एवं 28 वर्श से अधिक नहीं होना निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा में जिला कोरिया के अधिक से अधिक युवा प्रतिभागी भाग लेकर षासकीय सेवा में आरक्षक पद पर भर्ती होने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रषासन तथा पुलिस के संयुक्त प्रयास से भर्ती हेतु इच्छुक युवाओं के लिए नि:षुल्क प्रषिक्षण दिया जा रहा है। नि:षुल्क प्रषिक्षण के लिए 12 जनवरी 2018 को सूचना जारी की गई है। पंजीकृत प्रषिक्षणार्थियों को ब्लॉक स्तर पर आगामी भर्ती परीक्षा के लिए प्रषिक्षण दिनांक 27.01.2018 से 20.02.2018 तक दिया जावेगा। प्रषिक्षण के प्रथम पाली में विषेशज्ञों तथा पुलिस के जवानों द्वारा षारीरिक दक्षता का प्रषिक्षण दिया जावेगा। साथ ही द्वितीय पाली में लिखित परीक्षा के लिए विभिन्न विशयों के विषेशज्ञों के द्वारा मार्गदर्षन दिया जावेगा। प्रषिक्षण अवधि में अंतिम के 4 दिन मॉक टेस्ट किये जायेंगे। दिनांक 21.02.2018 को प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। प्रषिक्षण अवधि में ब्लॉक पर प्रषिक्षणार्थियों हेतु नि:षुल्क आवास तथा भोजन व्यवस्था की जा ररही है। साथ ही सभी प्रषिक्षणार्थियों को अध्ययन सामग्री नि:षुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बैठक में वनमण्डलाधिकारी बैकुण्ठपुर  इमो तेन्सू अउ, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तुलिका प्रजापति, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला षिक्षा अधिकारी सहित निरीक्षक स्तर के अधिकारी षामिल रहे। 00 चंद्रनगर कोहका निवासी पी पी सिंह का निधन 24 जनवरी को हो गया जिन का अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में 25 जनवरी सुबह 9:00 बजे किया जाएगा वह रमेश सिंह रामबालक सिंह हरि वंश सिंह राज हंस सिंह के भाई एवं दीपक कुमार के पिता थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button