
महानायक अमिताभ बच्चन की मानें तो बचपन में उन्होंने अपने स्कूल में प्रिंसिपल से सांप मारने के बारे में झूठ बोला था। इसके बाद उन्हें सजा के रूप में 6 बेंत मारे गए थे। बिग बी ने यह खुलासा हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में किया, जिसमें बोमन ईरानी भी स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद थे। बोमन ने अमिताभ से उनकी स्कूल लाइफ के बारे में पूछा था।
फिर थैंक यू सर बोलना होता था
अमिताभ बच्चन ने स्टूडेंट्स को मिलने वाली सजा के बारे में भी बताया। उनके मुताबिक, स्कूल में एक गैरेज था, जिसमें तेल पी हुई छड़ियां रखी रहती थीं। प्रिंसिपल ने उन्हें और उनके दोस्तों को एक ठेले पर झुकने को कहा और पीठ पर बेंत मारने शुरू कर दिए। बिग बी कहते हैं, “सांस निकल जाती थी, इतना दर्द होता था। लेकिन कार्यक्रम ये होता था कि खड़े होकर बोलना पड़ता था- थैंक यू सर।”