मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
शिवराज सरकार- इन राज्यों में 2,000 बेड के अस्पताल खोले जाएंगे, तीन महीने तक गरीबों को मिलेगी फ्री राशन

पूरे प्रदेश में 24 घंटे में 4 बड़े शहरों में 5,435 नए केस आए। इसे देखते हुए शिवराज सरकार ने आज यानि 19 अप्रैल को बड़ी घोषणा की। प्रदेश के 4 बडे़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 2,000 बेड के अस्पताल खोले जाएंगे। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद ली जाएगी। दूसरी तरफ सरकार ने गरीबों को 3 महीने तक फ्री राशन देने का भी फैसला किया है। CM शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्णय सोमवार को प्रदेश के कलेक्टरों के साथ बैठक में लिया। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कोविड प्रोटकॉल का पालन करने और 30 अप्रैल तक घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मास्क कफन से छोटा होता है। इसे पहनिए।
ये खबर भी पढ़ें – दमोह में विधानसभा उपचुनाव खत्म, अब कोरोना कर्फ्यू शुरू