अबु धाबी : बांग्लादेश-पाक के बीच जंग आज

अबु धाबी : एशिया कप में आज सुपर फोर राउंड का अंतिम मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस राउंड में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेले हैं और एक-एक मैच जीता है। यह जीत उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मिली, जबकि हार भारत के हाथों मिली।
ये खबर भई पढ़ें – नई दिल्ली : आईपीएल फैंस को मिताली राज की सलाह, अब एशिया कप के उनके मैच देख लें
पाकिस्तान के लिए स्थिति इसलिए भी विकट है, क्योंकि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों टूर्नमेंट में मिली लगातार दो करारी हार से उसके खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास डगमगा गया है। बुधवार को होने वाला मुकाबला एक तरह से सेमीफाइनल मैच है, क्योंकि यह मैच जीतने वाली टीम 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मैच में भारत से भिड़ेगी।
पाकिस्तान पर दबाव ज्यादा
बांग्लादेश के खिलाफ 35 वनडे मैचों में से 31 मैच जीतने वाली पाकिस्तान टीम 42 महीने बाद पहली बार बांग्लादेश से वनडे मैच में भिड़ेगी। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 181 रन अनुभवी शोएब मलिक ने बनाए हैं। मलिक के अनुभव से बाबर आजम और इमाम उल हक जैसे युवा खिलाड़ी सीख ले सकते हैं।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता पेसर मोहम्मद आमिर की खराब फॉर्म है। वह तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। भारत से सुपर फोर मैच में 9 विकेट से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि अगला मैच सेमीफाइनल है। हम अभी जिस स्थिति में हैं हमें उससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढना होगा।
ये खबर भी पढ़ें – नागपुर : ईरानी ट्रोफी: तिहरे शतक से चूके वसीम जाफर, बनाया सर्वाधिक स्कोर
बांग्लादेश के लिए भी राह अब तक आसान नहीं रही है। भारत के हाथों उसे भी करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि अफगानिस्तान को उसने केवल 3 रन से हराकर अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। पाकिस्तान के खिलाफ मुशफिकुर रहीम (3 मैचों में 198 रन), महमदुल्लाह (4 मैचों में 127 रन), शाकिब उल हसन (4 मैचों में 49 रन और 7 विकेट) जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों को अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना होगा।
टीमें..
पाकिस्तान
फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, हासिल सोहैल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, उस्मान शिनवारी, शाहीन अफरीदी।
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अरिफुल हक, महमूदुल्लाह, मोसदक हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर रॉनी, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक