RCB vs MI:विराट ने किया रोहित को रन आउट ,मीम हुए वायरल
रोहित के बने मीम

दुनिया की सबसे 20-20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल 2021 के पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने रनआउट करा था. जिसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसी बात के मजे लेने शुरू कर दिया है.
असल में मुंबई इंडियंस की पारी के चौथे ओवर में युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे और तभी ओपनर क्रिस लिन ने कवर में खड़े कोहली के पास एक शॉट खेला, जिसके तुरंत बाद दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा ने भागना शुरू कर दिया. कोहली ने जल्दी से गेंद को चहल के पास थ्रो कर दिया और रोहित रन आउट हो गए. रोहित ने उस वक्त तक केवल 19 रन बनाए थे.
जिसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर मीम वायरल होने लगे।
विराट कोहली ने जैसे ही रोहित शर्मा को रनआउट किया तभी से सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग अलग मीम शेयर करना शुरू कर दिया. ऐसा लग रहा था जैसे ट्विटर पर मजे लेने वाले लेगों को विराट ने एक और मुद्दा दे दिया.