दिल्ली से पटना तक राहत की बारिश, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी गिरावट

आज 1 सितंबर की सुबह दिल्ली से पटना तक बारिश की ठंडी फुहारों ने न सिर्फ मौसम को सुहाना बनाया, बल्कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी राहत पहुंचाई है। सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में करीब 51.50 रुपये तक की कमी की घोषणा की है।
कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में कमी, घरेलू सिलेंडर पर कोई असर नहीं
19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है, जबकि घरेलू 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। दिल्ली में अब 19 किलो का सिलेंडर 1580 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1631 रुपये था। वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमत 853 रुपये ही बनी हुई है।
बड़े शहरों में नई कीमतें कैसी हैं?
कोलकाता: कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1684 रुपये में मिलेगा, अगस्त में यह 1734 और जुलाई में 1769 रुपये था।
मुंबई: यहां भी रेट 1531.50 रुपये पर आ गया है, जो मई में 1699 रुपये था।
चेन्नई: सिलेंडर की कीमत 1738 रुपये हो गई है, जो जून में 1881 रुपये थी।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में स्थिरता
पिछले कुछ महीनों से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलो का सिलेंडर आज भी 853 रुपये में ही मिल रहा है, जबकि मुंबई और लखनऊ में भी कीमतें अगस्त जैसी ही बनी हुई हैं।
पिछले साल की कीमतों पर नजर
पिछले एक साल में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में करीब ₹50 की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन जुलाई-अगस्त में कीमतें स्थिर हैं। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम लगातार घट रहे हैं, जो उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है।
एलपीजी कीमतों का गणित
एलपीजी की कीमतें ‘Import Parity Price’ यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर तय होती हैं। इसमें डॉलर-रुपया विनिमय दर, फ्रेट, टैक्स आदि शामिल होते हैं। राज्यों में टैक्स और लॉजिस्टिक्स की वजह से दामों में भिन्नता होती है। वहीं, सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाती है, जिससे गरीब परिवारों का खर्च कम होता है।