महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिया राष्ट्रीय कार्यशाला में हिस्सा, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महिला और बाल कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नई रणनीतियों पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला में भाग लिया।
यह कार्यशाला केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के सभी राज्यों के मंत्री और विभागीय सचिव उपस्थित रहे। बैठक में पोषण अभियान, सुरक्षा, सशक्तिकरण और कल्याण से जुड़ी प्रमुख योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। राज्यों द्वारा साझा किए गए अनुभवों और सुझावों से योजनाओं को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला और बाल कल्याण के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। कार्यशाला से मिले सुझाव राज्य की योजनाओं को और भी प्रभावशाली बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।




