छत्तीसगढ़
राहुल को बोरवेल से निकालने रेस्क्यू जारी,रोबेट की ली जाएगी मदद,सीएम ने बच्चे के माता-पिता से की बात
रायपुर। जांजगीर-चांपा के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरौद में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू के बचाव के लिए रोबेट की मदद ली जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की विशेष संवाददाता रश्मि ड्रोलिया की सलाह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने अधिकारियों को दिए निर्देश। सूरत के महेश अहीर ने अपने इनोवेशन बोरवेल रेसक्यू रोबेट की विशेषता को लेकर किया था ट्विट। रश्मि ड्रोलिया ने छत्तीसगढ़ शासन को टैग कर किया था ध्यान आकर्षित।