हिंदी पढ़ाई हुई रोचक और जीवंत, शिक्षक गोरेलाल कंवर ने बच्चों में जगाई सीखने की जिज्ञासा

कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, लैंगा में हिंदी विषय अब बच्चों के लिए सिर्फ पाठ्यक्रम नहीं बल्कि एक मजेदार और ज्ञानवर्धक अनुभव बन गया है। इसका श्रेय जाता है नए नियुक्त शिक्षक, गोरेलाल कंवर को, जिनकी सजीव और रचनात्मक शिक्षण शैली ने विद्यार्थियों में हिंदी पढ़ने के प्रति उत्साह और जिज्ञासा पैदा कर दी है।
कंवर अपने पाठ्यक्रम में गद्य, पद्य, व्याकरण और साहित्य को नाटकीय प्रस्तुतियों, कहानी, गीत और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों तक पहुँचाते हैं। कक्षा 8 के छात्रों ने बताया कि इतिहास के पाठों का मंचन करने पर विषय जीवंत हो उठता है और सीखने का उत्साह बढ़ जाता है।
विद्यार्थियों के अनुसार अब हिंदी केवल कठिन विषय नहीं रह गया है। कविता पाठ, कहानी लेखन और भाषण जैसी गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी बढ़ी है। इसके साथ ही उनकी अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास में भी सुधार हो रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य और अभिभावकों ने युक्तियुक्तकरण नीति की सराहना करते हुए कहा कि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा की गुणवत्ता में वास्तविक सुधार देखने को मिला है।




