
रायपुर
- केन्द्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 अप्रैल को हेलीकाप्टर द्वारा प्रात: 10.30 बजे बालक हाईस्कूल मैदान कांसाबेल से महादेवडांड (बगीचा), जिला जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- जहां 11.00 बजे पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। 11.45 बजे महादेवडांड (बगीचा), जिला जशपुर से हाई स्कूल मैदान सुरेशपुर पत्थलगांव, जिला जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां 12.15 बजे बसंतपुर लैलूंगा जिला रायगढ़ पहुंचेंगे।
- जहां आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। 1.00 बजे बसंतपुर लैलूंगा, जिला रायगढ़ से गिदकालो, धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़े : https://4rtheyenews.com/villagers-respond-to-naxalites/
- जहां दोपहर 1.25 बजे गिदकालो, धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 2.15 बजे गिदकालो, धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ से खडग़ांव धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
- 2.45 बजे खडग़ांव धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे।
- अपरान्ह 3.30 बजे खडग़ांव धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ से रायगढ़ के बालक हाई स्कूल मैदान कांसाबेल जिला जशपुर प्रस्थान कर 4.00 बजे हाईस्कूल मैदान कासाबेल पहुंचेंगे।