होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के बाद बनीं सरपंच, इस ग्लैमरस सरपंच की प्रधानमंत्री ने भी की तारीफ, पति भी सरपंच

नईदिल्ली, (FourthEyeNews) आज प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर देश के कुछ सरपंच औऱ ग्राम प्रधानों से चर्चा की, इस दौरान उन्होने इन सरपंचों से जाना कि वे किस तरह से इस वैश्विक बीमारी का सामना अपने-अपने क्षेत्रों में कर रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश के कई सरपंच इस दौरान जुड़े, इन्हीं में से एक हैं, प्रियंका मेदनकर चौधरी, जो पुणे की मेदनकरवाडी से सरपंच हैं.
प्रियंका ने अपने गांव के बारे में बताया
प्रियंका ने बताया, गांव में सभी के लिए सैनिटाइज संभव नहीं है, इसलिए गांव में घर-घर जाकर साबुन बांटे, प्रियंका ने बताया, गांव में जिन महिलाओं ने सिलाई का प्रशिक्षण लिया था, उन महिलाओं को मास्क बनाने का काम दिया गया है, प्रियंका ने बताया, दुकानों के सामने सर्कल की मार्किंग की, जिसके जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की
प्रियंका मेदनकर ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है साथ ही वो भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय हैं, राजनीति के जरिए लोगों की सेवा करने के लिए उन्होने ये रास्ता चुना, इसके साथ ही प्रियंका के पति भी सुदर्शन चौधरी भी सोरतापावडी ग्रामपंचायत से सरपंच है, दोनों की अच्छी बात यह है कि दोनों प्रचार पर भी एक साथ ही निकलते हैं.
सरपंच पति-पत्नी दोनों लगातार सक्रिय हैं
प्रियंका और उनके पति सुदर्शन दोनों कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय हैं वे न सिर्फ अपने इलाके के लोगों को जरूरी चीजें मुहैय्या करा रहे हैं बल्कि अपने स्तर से उनकी पूरी मदद करने की कोशिशें कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने की प्रियंका की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रियंका की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे पढ़े लिखे लोग अपने गांव और गरीबों को आगे ले जा सकते हैं, उन्होने कहा कि मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आपके गांव में जो भी लोग होंगे जो कुछ भी बनाते हैं, उन्हें बताइए कि वे सीधे केंद्र सरकार के जरिए अपना सामान बेच सकते हैं. लाइव बातचीत के दौरान प्रियंका ने प्रधानमंत्री के लिए कविता सुनाई जो कुछ इस तरह थी –
“कोशिश जारी है और हिम्मत बरकरार है
सिर पर है इस दुनिया में छाने का फितूर
मुझे किस्मत पर भरोसा नहीं मेहनत पर है
एक न एक दिन हालात बदलेंगे जरूर“
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।