रायपुर ब्रेकिंग: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, बंगाल और बिहार दौरे से लौटे

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुरुवार 1 फरवरी को दिल्ली, बंगाल और बिहार दौरे से लौट आये हैं। पत्रकरों से बात करते हुए भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की यात्रा पर कहा कि हर जगह गजब का उत्साह दिख रहा है, कांग्रेस के साथ लोग जुड़ रहे हैं, न्याय यात्रा का जबरदस्त माहौल है। वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार डरा-धमकाकर स्थिर सरकार को अस्थिर करने में लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना विपक्ष के ही देश चलाना चाहती है, इसलिए विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। ये जनता के लिए लोकसभा चुनाव अलार्म है, जनता सबक जरूर सिखाएगी।
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की सरकार को अपराध या अपराधियों से मतलब नहीं है, कांग्रेस से मतलब है। कांग्रेस पूर्व मंत्री भगत के साथ है, अपने सभी साथियों के साथ केंद्रीय एजेंसियों से लड़ेंगे।
हाल में हुए नक्सल हमले पर भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कभी पुलिस कैंप पर हमला नहीं हुआ था, भाजपा की सरकार बनते ही नक्सली वारदातें बढ़ गई है। मैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूँ, उनके हौसले को सलाम करता हूँ।
लेकिन भाजपा के नेताओं को बताना चाहिए, साय सरकार को जवाब देना चाहिए जो कि मोबाइल पर नक्सलियों से बात करना चाहती थी। उन्होंने आगे कहा कि सवाल तो ये है कि महतारी वंदन का पैसा महिलाओं को अब तक क्यों नहीं मिला है?अनुपूरक बजट में प्रावधान होने के बाद भी पैसा क्यों नहीं दे रहे हैं ? 31 सौ रुपये भी किसानों को नहीं मिल रहा है ?