मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष की मां कोर्ट की शरण में, मुश्किल में अजयसिंह

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज सिंह ने अपने ही बेटे अजय सिंह, अभिमन्यु सिंह और अजय सिंह की पत्नी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है, वहीं घर से बेदखल करने के साथ ही भरण पोषण न देने का आरोप लगाया है, कोर्ट में परिवाद दायर कर सरोज सिंह ने न्याय की गुहार लगाई है,
अस्सी साल की हैं सरोज सिंह
आपको बता दें कि सरोज सिंह की उम्र अस्सी वर्ष की है, जो एनआरआई उद्योगपति सैम वर्मा और अपनी बेटी वीणा सिंह के साथ भोपाल जिला कोर्ट पहुंचीं, और सरोज सिंह अपने बेटे से अलग नोएडा में रह रही हैं, उन्होंने कोर्ट में दी अपनी अर्जी कि अजय सिंह ने घरेलू हिंसा कर, मुझे मेरे ही घर से बेदखल कर दिया,और भरण पोषण भी नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से मुझे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.
ये खबर भी पढ़ें – आगरा : अल्लाह के सजदे में झुके हजारों सिर, ताज महल से दिया अमन का पैगाम
साल 2011 से कोठी में नहीं घुसने दिया
आरोप है कि 2011 से अजय सिंह और उनके भाई अपनी मां को कोठी में नहीं आने दे रहे हैं, सरोज सिंह के वकील के मुताबिक परिवाद को स्वीकार कर लिया गया है ।
ईद पर सीएम शिवराज का ये वीडिये भी देखिये
https://www.youtube.com/watch?v=hUMyVr1NpWo&t=1s