IBC24 के असाइनमेंट हेड संजीव शुक्ला को ब्रेन स्ट्रोक, डॉक्टर बोले कोई और होता तो बचना मुश्किल था

रायपुर : आईबीसी24 के असाइनमेंट हेड, करीब 15 दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए, ये अटैक इतना गंभीर था कि डॉक्टरों ने भी उनकी बिल पावर की तारीफ की और कहा कि ऐसी हालत में मरीज का बचना मुश्किल होता है, या फिर उनका शरीर लकवे का शिकार हो जाता है, लेकिन शायद ये संजीव शुक्ला का बिल पावर ही था जो इतना गंभीर अटैक आने के बाद भी उनकी सेहत में अब तेज़ी से सुधार हुआ है ।
6 अप्रैल को हुए थे एडमिट
दरअसल 5 अप्रैल की शाम से ही संजीव शुक्ला को बेचेनी महसूस हो रही थी, जिसे उन्होंने सामान्य हाई ब्लड प्रेसर समझकर नजर अंदाज कर दिया, लेकिन रात होते-होते ये परेशानी और बढ़ गई, जिसके बाद उन्होंने अपने सहकर्मियों को फ़ोन कर बुलाया और उन्हें 6 अप्रैल को सुबह करीब 4 बजे उन्हें रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल संजीव शुक्ला बालाजी अस्पताल में ही एडमिट है और पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अंडर अब्सॉर्बेशन रखा है ।
10 साल से है आईबीसी24 में
आपको बता दें कि संजीव उन चंद लोगों में शामिल है जो आईबीसी24 (पहले जी24 घंटे छत्तीसगढ़) के साथ पहले दिन से जुड़े हैं ।