बॉलीवुड
ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला ने रचाई शादी
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला ने शादी कर ली है। शादी के लिए 33 वर्षीय सुरवीन ने अपने बॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर को ही चुना है। इसकी जानकारी खुद सुरवीन ने सोशल मीडिया के जरिए दी। हेट स्टोरी 2 जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकीं सुरवीन चावला ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, एक लंबी और साधारण जिंदगी में प्यार ने हमें एक परीकथा दे दी है।
एक और पोस्ट में सुरवीन ने शेक्सपियर को चेट करते हुए लिखा, मेरा आधा तुम्हारा है, तुम्हारा आधा मेरा है। मैं अगर कहूंगी कि मेरा है तो वह तुम्हारा है और सब तुम्हारा ही है।
बता दें कि सुरवीन बॉलिवुड में आने से पहले कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बॉलिवुड में उन्होंने पार्च्ड और हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।