छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर फिर साधा निशाना

कहा-वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार इस सरकार की पहचान बन गई है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने एक बार फिर भूपेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पर निशाना साधा है।
डा. सिंह ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता दो साल में ही भूपेश सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। डा. सिंह ने कहा कि देश में कौन सी ऐसी सरकार होगी जो 12 महीने में धान खरीदी के पूरे पैसे तक नहीं दे सकी हो। उन्होंने कहा कि वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार इस सरकार की पहचान बन गई है।