Video – ब्वॉय फ्रेंड ने 16 साल की नाबालिग से संबंध बनाते वीडियो बनाया, वीडियो लीक हुआ तो लड़की ने की खुदकुशी

गुजरात (Fourth Eye News) अहमदबाद में अश्लीव वीडियो लीक होने की वहज से जान दे दी, 16 साल की नाबालिग लड़की ने इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि उसका अंतरंग वीडियो उसके ब्वॉय फ्रेंड ने लीक कर दिया था। यह घटना छारानगर इलाके की है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, डिप्रेशन के चलते लड़की ने सोमवार को पंखे से लटककर जान दे दी। उन्होंने बताया- उसके ब्वॉय फ्रेंड ने उसका अंतरंग वीडियो अपने तीन दोस्तों को शेयर किया था, जिन्होंने उसे आगे सर्कुलेट कर दिया।
VIDEO छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा- मालती बाई मर्डर का मुद्दा उठा
इसके बाद 23 फरवरी को लड़की के पैरेंट्स ने वीडियो लीक की बात सामने आने पर उसके ब्वॉय फ्रेंड के खिलाफ पुलिस में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी।
Viral Video – पीली साड़ी वाली अफसर इस गाने पर ठुमके लगाकर फिर हुईं वायरल
सरदार नगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर हेमंत पटेल ने कहा- “वीडियो लीक होने के चलते लड़की डिप्रेशन में थी और उसने सोमवार की शाम को खुदकुशी कर ली। लड़की और उसके ब्वॉय फ्रेंड ने एक दूसरे की सहमति से अंतरंग वीडियो बनाया था। लेकिन, उसके ब्वॉय फ्रेंड ने उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा- “ब्वॉय फ्रेंड को आईपीसी और पॉस्को के तहत दर्ज किया गया है, जबकि उसके तीन दोस्तों पर वीडियो को आगे सर्कुलेट करने की वजह से आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। चार में से तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई है।”