छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर ; 2017 में नक्सल मुठभेड़ में 33 जवान हुए शहीद-पैकरा

 रायपुर  ;  गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के प्रश्रों के लिखित उत्तर में बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 33 जवान शहीद हुए है। इनमेें 01 बीजापुर, 01 कांकेर, 29 सुकमा एवं 02 राजनांदगांव में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

अलविदा 2017: रीमेक और सीक्वेल फिल्मों के नाम रहा साल 2017

साल 2017 जाने को है और हर कोई बाहें फैलाकर कई उम्मीदों के साथ नए साल के स्वागत के लिए तैयार है. लेकिन बीते हुए साल के बारे में चर्चा करें तो इस साल भारतीय सिनेमा को बाहुबली २ जैसी धमाकेदार फिल्म मिली है. लेकिन इसके अलावा बॉलीवुड के लिए कोई खास नहीं रहा. बड़े-बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं और कई मसाला फिल्में बॉक्स ऑफिस तक दर्शकों को खींच कर नहीं ला पायीं. बॉलीवुड के लिये यह साल रचनात्मकता और बॅाक्स ऑफिस, दोनों ही मामलों में खराब रहा.

खानों समेत स्टार्स की डूबी लुटिया
बॉलीवुड के कई बड़े निर्देशकों ने माना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अच्छे लेखकों की कमी से जूझ रही है. फिल्मों में अच्छी एक्टिंग और कई बार बड़े-बड़े सितारे होने के बाद भी सिनेमाघरों से निकलते दर्शक कमजोर कहानी की शिकायत करते नजर आए. 2017 में कई बड़ी फिल्मों के प्रोड्यूसरों को बड़े बजट वाली फिल्मों से निराशा हाथ लगी, जैसे सलमान खान की ट्यूबलाइट, शाहरुख खान की च्जब हैरी मेट सेजलज्, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जग्गा जासूस और संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमिज्.

सीक्वेल और रीमेक ने बचाई दुकान
इस साल कई फिल्मों में पुरानी फिल्मों के सुपरहिट गानों का रीमेक सुनने को मिला. जो कुछ लोगों को पसंद आया तो कुछ लोगों को यह प्रयोग नहीं जंचा. लेकिन सिर्फ गाने ही नहीं, पुरानी फिल्मों के रीमेक या सीक्वेल की ही कृपा मानें कि 2017 में बॉलीवुड को कुछ हिट फिल्में मिल सकीं. साल की शुरुआत में अक्षय कुमार हिट फिल्म जॉली एलएलबी का सीक्वेल जॉली एलएलबी 2 लेकर आए. जिसे दर्शकों ने पसंद किया. वहीं वरुण धवन भी फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया की तर्ज पर च्बद्रीनाथ की दुल्हनियाज् और 90 के दशक की सलमान खान की सुपरहिट फिल्म जुड़वां के रीमेक जुड़वां-2 में नजर आए.
मसाला मनोरंजन के मास्टर रोहित शेट्टी च्गोलमाल अगेनज् की सफलता से च्दिलवालेज् के सदमे से उबर गए, तो वहीं फ्लॉप फिल्में शिवाय और बादशाहो के बाद अक्षय को गोलमाल अगेन से थोड़ी राहत मिली. वहीं इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म बेबी का प्रीक्वेल नाम शबाना सामने आया, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सका. करण जौहर और शाहरुख खान मिलकर राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म इत्तेफाक का रीमेक लेकर आए, लेकिन इतने बड़े नामों के बाद भी यह फिल्म दर्शकों को थिएटरों तक नहीं ला पायी. निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ एक बार फिर सरकार का सीक्वेल लेकर आए लेकिन वह भी फ्लॉप रहे. वहीं दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहीं फुकरे 2 और टाइगर जिंदा है भी सीक्वेल ही हैं जिन्होंने अच्छी कमाई की है. सलमान खान की टाइगर ने तो साल के आखिर में बॉलीवुड में खुशियां ला दी हैं.

छोटे बजट की फिल्मों से मिली मदद
इस साल आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म च्शुभ मंगल सावधानज् को काफी तारीफें मिलीं. यह फिल्म पुरूषों की यौन क्षमता जैसे विवादास्पद विषय को समेटती है. यह फिल्म निर्देशक आर एस प्रसन्ना की बनाई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. वहीं करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ओके जानू मणिरत्नम की तमिल फिल्म च्ओ कधाल कनमनिज् का आधिकारिक रीमेक थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. बिल्कुल इसी तरह सैफ अली खान की फिल्म च्च्शैफज्ज् भी इसी नाम से बनी हॉलीवुड फिल्म का आधिकारिक रूपांतरण थी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

अलविदा 2017: इस साल दुनिया को अलविदा कह गए ये बॉलीवुड सितारे

2017 खत्म होने को है। इस साल कई बड़े सेलेब्स इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। शशि कपूर, विनोद खन्ना, नीरज वोरा, ओम पुरी जैसे कई दिग्गज स्टार्स इस साल हम सबको छोड़ कर चले गए। तो आपको बताते हैं कि इस साल कौन-कौन सेलेब्स हमको रुलाके चले गए।

शशि कपूर

हिन्दी सिनेमा के स्टार शशि कपूर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। शशि कपूर पिछले काफी समय से बीमार थे। शशि कपूर के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में चला गया था।  शशि कपूर, राज कपूर और शम्मी कपूर के सबसे छोटे भाई थे। शशि कपूर ने बॉलीवुड में कई ऐसी सुपरहिट फिल्में दीं जिन्हें देखते हुए लोग आज भी नहीं थकते। शशि कपूर ने जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार कभी-कभी और फकीरा जैसी कई हिट फिल्में दी।

 

विनोद खन्ना

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनका निधन ब्लैडर कैंसर की वजह से हुआ था। निधन से पहले उनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो काफी अस्वस्थ्य दिख रहे थे। विनोद खन्ना ने द बर्निंग ट्रेन, अमर अकबर एंथनी, क़ुदरत, लहु के दो रंग, मुक़द्दर का सिकंदर, परवरिश जैसी हिट फि़ल्में दी हैं।

 

ओम पुरी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी का 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। ओम पुरी की मृत्यु की वजह दिल का दौरा बताया गया था, हालांकि ये ख़बर भी आई थी कि ओम पुरी की नेचुरल डेथ नहीं थी। बता दें कि ओम पुरी एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपने हर किरदार से सबका दिल जीता।

 

नीरज वोरा

एक्टर-फि़ल्ममेकर नीरज वोरा का निधन इसी दिसंबर में हुआ। 2016 में नीरज वोरा को हार्ट अटैक आया और ब्रेन स्ट्रोक हो गया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। नीरज हेरा फेरी 3 में  काम कर रहे थे। नीरज की तबीयत खऱाब होने की  वजह से फि़ल्म के काम को रोक दिया गया था।

 

रीमा लागू

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस रीमा लागू का दिल का दौरा पडऩे से 59 की उम्र में निधन हो गया था। रीमा लागू को फि़ल्म इंडस्ट्री में सलमान की मां से जाना जाता था क्योंकि रीमा लागू ने ज्यादातर फि़ल्मों में सलमान की मां का किरदार निभाया था।

 

इंदर कुमार

सलमान खान के क्लोज फ्रेंड और एक्टर इंदर कुमार का निधन 44 साल की उम्र में दिल का दौरा पडऩे से हुआ। इंदर काम और पैसों की तंगी की वजह से काफी परेशान थे। इंदर ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

 

टॉम ऑल्टर

इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। ऐसा कहा जाता है कि टॉम को एक प्रकार का स्किन कैंसर था जिसका इलाज चल रहा था। ऑल्टर ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया था। 80 और 90 के दशक में वह खेल पत्रकार भी रह चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

अलविदा 2017: बॉलीवुड में ये साल रहा सीक्वल फिल्मों के नाम, इन फिल्मों ने किया धमाल

बॉलीवुड में हर साल न जानें कितनी फिल्में आती हैं और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर जाती हैं। लेकिन अगर साल 2017 पर नजर डाली जाए, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ये साल सीक्वल फिल्मों के नाम रहा है। हर साल के मुकाबले इस साल हर महीने एक सीक्वल फिल्म रिलीज हुई है। जो पुरानी फिल्में पहले अच्छी कमाई कर चुकी हैं, उन्हीं का सीक्वल बना फिर से दर्शकों के सामने परोसा गया। इस साल रिलीज हुई लगभग सभी सीक्वल फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स भी मिला है।

दो साल से इंतजार कर रहे फिल्म बाहुबली के सीक्वल ने साल की शुरुआत में ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए थे। साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली ने सभी के दिमाग में एक प्रश्न छोड़ दिया था कि कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। और इसी का जवाब देने के लिए बनाया गया इस फिल्म का सीक्वल। इस साल के अप्रैल में बाहुबली 2 रिलीज हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया।

साल की शुरुआत में अक्षय की कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी का सीक्वल आया जॉली एलएलबी 2। इस फिल्म में  मुख्य किरदार निभा रहे थे अक्षय कुमार। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई। वहीं साल 2014 में आई फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां के सीक्वल को भी इस साल रिलीज किया गया। फिल्म में वरुण धवन थे और फिल्म का नाम था बद्रीनाथ की दुल्हनियां। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। प्रॉड्यूसर भी जानते हैं कि दर्शकों को क्या पसंद आता है। बस, ऐसे में पहले चली फिल्म का सीक्वल बना कर कर देते हैं फिल्म को जल्दी से रिलीज।

इतना ही नहीं, रोहित शेट्टी तो हर साल गोलमाल का सीक्वल निकाल देते हैं। इस साल भी गोलमाल अगेन बनाकर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिसपॉन्स मिला। अब उम्मीद कर सकते हैं कि अगले साल फिर से रोहित शेट्टी गोलमाल का सीक्वल रिलीज कर सकते हैं। इसी के साथ सलमान की जुड़वा का सीक्वल भी इसी साल रिलीज किया गया।

साल 1997 में सलमान की सुपरहिट फिल्म जुड़वां का सीक्वल इस साल के अंत में रिलीज हुआ। फिल्म में मुख्य किरदार वरुण धवन ने निभाया। जुड़वा 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिसपॉन्स मिला और फिल्म ने अच्छी कमाई की। और अगर देखा जाए तो साल का अंत भी सीक्वल फिल्मों के साथ की किया गया है।

इस महीने के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म फुकरे रिटर्न भी फुकरे का ही सीक्वल थी। वहीं क्रिसमस के मौके पर आई सलमान की टाइगर जिंदा है भी साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल ही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। चार दिन में ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। यहां तक कि सलमान ने अपनी ही फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

अलविदा 2017: इस साल इन फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 100 करोड़ क्लब में की एंट्री

हर साल की तरह बॉलीवुड में न जानें कितनी फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर छा जाती हैं, तो कुछ फिल्में कब आईं और कब चली गईं पता ही नहीं चलता। बॉलीवुड में फिल्मों की असली रेस 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की रहती है। ऐसे में देखना है कि इस साल कौन सी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में सफल रही। वैसे देखा जाए, तो इस साल करीब 100 से भी ज्यादा फिल्में पर्दे पर रिलीज हुईं, लेकिन कुछ ही फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाईं। तो आइए डालतें हैं इस साल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्मों पर एक नजर..

बाहुबली 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

साउथ की फिल्म बाहुबली 2 के हिन्दी वर्जन ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। दो साल से लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के अच्छे प्रदर्शन के साथ भारत में कुल 511.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बाहुबली 2 इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी मुख्य किरदार में नजर आए थे। फिल्म के ट्रेलर को ही चंद घंटों में कई मीलियन हिट्स मिल गए थे। ऐसे में फिल्म का हिट होना तो लाजमी था। फिल्म का बजट 250 करोड़ के बजट पर तैयार की गई थी। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म में दो गुना बिजनेस किया। और इस साल की बड़ी हिट साबित हुई।

गोलमान अगेन का छाया था जादू

अगर देखा जाए तो बाहुबली 2 को शुद्ध बॉलीवुड फिल्म नहीं कहा जा सकता। इस साल के अक्टूबर में रिलीज हुई फिल्म को काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला था। फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म में सबसे आगे रही। फिल्म का बजट 80 करोड़ के करीब था। लेकिन फिल्म ने करीब 309 करोड़ के लगभग कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर काफी दिन तक किसी दूसरी फिल्म के न होने का गोलमाल अगेन को फायदा मिला। फिल्म की कॉमेडी और अजय की एक्टिंग दर्शकों को खींचने में कामयाब रही।

कम बजट की फिल्म टॉयलेट कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार साल में कई फिल्मों के साथ साल भर मौजूद रहते हैं। उनकी एक्टिंग फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी है। इस साल अक्षय तीन फिल्मों में नजर आए। जिनमें से दो फिल्मों में लीड रोल में नजर आए थे। कम बजट की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों पर पकड़ बना ली और दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म मात्र 18 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन फिल्म ने सोच से ज्यादा 216.58 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना ली थी। हालांकि फिल्म को छोटे से गांव में शूट किया गया था, लेकिन अक्षय की एक्टिंग और फिल्म की स्क्रिप्ट ने फिल्म को हिट बना दिया।

रईस ने किया प्रोड्यूसर को रईस

साल ही शुरुआत बॉलीवुड के किंग शाहरुख की फिल्म के साथ ही हुई थी। 25 जनवरी को शाहरुख की फिल्म रईस सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन फिर भी फिल्म ने 308.27 करोड़ रूपये की कमाई कर ली। शाहरुख की क्राइम थ्रिलर फिल्म दर्शकों के दिलों पर जादू नहीं कर पाई थी, लेकिन शुरुआती दिनों में ही फिल्म ने अच्छी खासी कमाई करते हुए 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। फिल्म 127 करोड़ की लागत से बनी थी। उस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में सफल हो पाई।

100 करोड़ में शामिल हुई थी जुड़वा 2

इस साल 29 सितंबर को रिलीज हुई वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन की फिल्म जुड़वा 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। साल 1997 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म जुड़वा का सीक्वल थी। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि फिल्म को ज्यादा अच्छा रिसपॉन्स नहीं मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ क्रॉस करने में सफल रही। हालांकि फिल्म 65 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन वरुण की कॉमेडी लोगों को थिएटर तक बुलाने में सफल रही और फिल्म ने 227.51 करोड़ रुपये की कमाई की। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button